दुस्साहसी कंजर बदमाश पुलिस से ज्यादा तेज: तीन थानों के बल के साथ 100 जवानों को लेकर देवड़ा डेरे पर पहुंचे एसडीओपी, पहले ही खाली हो गया डेरा

दुस्साहसी कंजर बदमाश पुलिस से ज्यादा तेज: तीन थानों के बल के साथ 100 जवानों को लेकर देवड़ा डेरे पर पहुंचे एसडीओपी, पहले ही खाली हो गया डेरा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शाजापुर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुंदरसी थाना टीआई सहित चार पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमलाकर घायल करने के मामले में एक बार फिर दुस्साहसी कंजर गिरोह पुलिस से ज्यादा तेज निकला। फरार कंजरों को पकड़ने के लिए तीन थानों के बल के साथ जिला मुख्यालय से करीब 100 जवानों काे लेकर बेरछा एसडीओपी पहुंचते इसके पहले ही देवड़ा डेरा पूरी तरह खाली हो गया।

मौके पर सिर्फ महिलाओं के साथ डेरे की मुखिया पटलन मिलीं, जिसे चेतावनी देकर पुलिस को लौटना पड़ा। ट्रक कटिंग की वारदातों पर पुलिस अंकुश तो लगा नहीं पाई, लेकिन बदमाशों ने अब स्थानीय पुलिस पर ही हमला करना शुरू कर दिया। इसके पहले तक जिले में बाहरी पुलिस पर हमले की खबरें सामने आई थी। ऐसे में सुंदरसी थाना टीआई सहित अन्य तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद कंजरों पर सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी थी। इस बार भी बिना प्लानिंग के पुलिस अपने लाव-लशकर के साथ देवड़ा कंजर डेरे पर पहुंच गई। एसडीओपी त्रिलाकसिंह तोमर के अनुसार दबिश के पहले ही पूरा डेरा खाली हो गया था। सिर्फ कुछ महिलाएं व पटलन मिलीं। जिन्हें चेतावनी दे दी गई है।

कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
पुलिस पर हमला करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में कमल, मिथुन और अंजीर कंजर पर प्रकरण दर्ज किया है। हमले के दौरान कमल कंजर पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
त्रिलोकसिंह तोमर, एसडीओपी

तीनों पर डकैती व लूटमार के कई प्रकरण दर्ज
बरसोली के बाजार में पुलिस के आमने-सामने हुए कमल, मिथुन और अंजीर कंजर का दुस्साहस दिखाई दिया। इन तीनों कंजराें पर शाजापुर सहित अन्य जिलों में भी डकैती और लूटमार के कई मामले दर्ज हैं। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस इन बदमाशों की नजरअंदाजी करती रही। इसके परिणाम स्वरूप अपने साथी को छुड़ाने के लिए तीनों बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया।



Source link