दो ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: नरसिंहपुर के बदमाश ने की थी ड्राइवरों की हत्या, दहशत फैलाने मारी थी गोली, रेत ठेकेदारों से करता था वसूली

दो ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: नरसिंहपुर के बदमाश ने की थी ड्राइवरों की हत्या, दहशत फैलाने मारी थी गोली, रेत ठेकेदारों से करता था वसूली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Infamous Miscreant Of Narsinghpur Had Murdered Drivers, Shot Dead Terrorists, Had To Be Recovered From Sand Contractors

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

दो ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा।

  • चार महीने से विक्रमपुर के जंगल में छिपा था, 17 अपराध दर्ज हैं आरोपी पर
  • पेड़ों पर रात में सो जाता था, भालू और बाघ भी कर चुके हैं हमला

बेलखेड़ा के पावला व जुगपुरा के बीच में छह महीने में एक तरह से दो ड्राइवरों की हत्या नरसिंहपुर के कुख्यात बदमाश देवी सिंह लोधी ने की थी। 40 वर्षीय देवी पर 17 मामले दर्ज हैं। हत्या के एक मामले में वह छह साल की सजा भी काट चुका है। उसके खौफ का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उसे बिना गुंडा टैक्स दिए 50 किमी क्षेत्र में नदी से कोई रेत नहीं निकाल सकता था। रेत ठेकेदारों में दहशत फैलाने के लिए ही उसने दोनों ड्राइवरों की हत्या की थी। फरारी में वह विक्रमपुरा के जंगल में छिपा था। रात में पेड़ों पर चढ़कर सो जाता था। जंगल में एक बार भालू और एक बार बाघ ने हमला भी किया, लेकिन वह बच गया।

छह महीने में दो हत्याएं
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि नरसिंहपुर के सांकलपुर ठेमी निवासी देवी सिंह ने बेलखेड़ा क्षेत्र में दहशत फैलाने पहली हत्या 12 जुलाई की देर रात की थी। मेरेगांव निवासी आकाश मल्लाह (18) पावला घाट से रेत भरकर लौट रहा था, तभी रास्ते में लकड़ी का टुकड़ा रखकर देवी ने रोक लिया और उसे गोली मार दी थी। छह माह बाद इसी तरह रास्ता रोक कर उसने जुगपुरा व पावला के बीच पांच दिसंबर को ठेमी निवासी हाइवा चालक धनीराम वर्मा की गोली मारकर हत्या की थी। दोनों मामलों में हत्या व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ था।

आराेपी से जब्त कट्‌टा-बंदूक व बारूद-छर्रा।

आराेपी से जब्त कट्‌टा-बंदूक व बारूद-छर्रा।

विक्रमपुर इंद्रा नगर के जंगल में छिपा था
ASP शिवेश सिंह बघेल के मुताबिक सूचना मिली कि देवी सिंह विक्रमपुर इंद्रा नगर के जंगल में छिपा है। टीम ने दबिश देकर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक कट्‌टा, कारतूस और उसकी निशानदेही पर मेरेगांव के आगे पुलिया के नीचे से भरमार बंदूक जब्त की। मौके से ही बारूद व छर्रा भी छिपा रखा था। देवी ने बताया कि जुगपुरा व पावला सहित 50 किमी के क्षेत्र में रेत खनन करने वालों से वह 500 रुपए प्रति हाईवा और 300 रुपए प्रति ट्रैक्टर वसूलता है। दोनों ड्राइवरों के मालिक व ठेकेदारों ने पैसे नहीं दिए थे। इस कारण वारदात को अंजाम दिया।

क्षेत्र में इतना खौफ कि लोग सूचना भी नहीं देते थे
देवी सिंह लोधी का बेलखेड़ा, शहपुरा और नरसिंहपुर के ठेमी क्षेत्र में इतना आतंक है कि स्थानीय विधायक तक दहशत में थे। उसके खौफ के चलते ही उसके बारे में सूचना नहीं देता था। पावला व जुगपुरा के केवटों में वह फेमस था। वे उसे रेत खनन की सूचना देते थे। वह जंगल में ही छिपकर फरारी काट रहा था। जंगली जानवरों से बचने पेड़ों पर सोता था। हमेशा बंदूक व कट्‌टा लेकर घूमता रहता था। खुलासा करने में एसडीओपी देवी सिंह व टीआई सुजीत श्रीवास्तव की भूमिका रही।



Source link