नगर निगम: निगमायुक्त के निरीक्षण में गायब मिले दो कर्मचारियों का वेतन कटा

नगर निगम: निगमायुक्त के निरीक्षण में गायब मिले दो कर्मचारियों का वेतन कटा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगर निगम कमिश्नर ने भँवरताल के समीप नवनिर्मित संस्कृति भवन में पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने देखा कि संस्कृति भवन की दुकानें बनकर तैयार हैं, जिसे आवंटित करने के संबंध में निविदा जारी करने के निर्देश दिए तथा भवन के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने अधिकारियों को निर्देशित किया।

वहीं उद्यान विभाग के दो कर्मी गायब मिले जिनके वेतन काटने के निर्देश दिए गए। निगमायुक्त अनूप कुमार ने संस्कृति भवन और उसके आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए कहा कि उद्यान एवं संस्कृति भवन के पास विशेष साफ-सफाई रखें तथा नियमित रूप से व्यवस्थाओं की निगरानी भी करें। निगमायुक्त ने उद्यान विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान 2 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाकर उन्होंने दोनों ही कर्मचारियों को अवैतनिक करने के आदेश दिए।

स्वच्छता अभियान में करेंगे भागीदारी
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2021 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा प्रशासक बी चन्द्रशेखर, एवं निगमायुक्त अनूप कुमार के मार्गदर्शन में शहरभर में साफ-सफाई अभियान के साथ स्वच्छता के सभी मापदण्डों के अनुरूप कार्य कराए जा रहे हैं। अभियान से शहर के सभी नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा रहवासी संघों के प्रतिनिधियों को भी जोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है। शुक्रवार को इसी शृंखला में निगमायुक्त ने स्मार्ट सिटी के मिनी हॉल में मोहल्ला समितियों और रहवासी कल्याण संघ के पदाधिकारियों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम किया और उनसे स्वच्छता के संबंध में संवाद स्थापित किया। पी-3



Source link