- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- In Jabalpur, The Expiry Date Tobacco Was Sold In A New Pack, The Game, Manufacture And Expiry Date Were Also Rounded Up In Paan Chutney.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्रवाई को पहुंची टीम
- गोहलपुर क्षेत्र के चारखम्भा में एसडीएम ने स्थानीय पुलिस के साथ मारा छापा
नशे में मिलावट। जी हां। ठीक पढ़ा आपने। जबलपुर के चारखम्भा में एसडीएम ने पुलिस के साथ दबिश देकर इसी तरह का चौंकाने वाला खुलासा किया। हनीफिया मस्जिद के पीछे मोहम्मद नईम अपने घर में एक्सपायर डेट की तम्बाकू को फिर से पैक कर नई तारीख अंकित कर बाजार में बेचता था। उसके यहां बड़ी मात्रा में पान में मिलाई जाने वाली चटनी भी जब्त हुई। चटनी में निर्माण, एक्सपायरी की कोई तारीख ही अंकित नहीं था। टीम ने निर्माण लाइसेंस मांगे तो उसने पान-मसाला बेचने का लाइसेंस दिखा दिया।

एक्सपायरी डेट का तम्बाकू
चार मंजिल के हर तल पर अवैध धंधा
जानकारी के अनुसार एसडीएम आशीष पांडे ने गोहलपुर पुलिस के साथ मोहम्मद नई के घर दबिश दी। मौके पर वह एक्सपायर डेट की तम्बाकू को पैक कर नई तारीख अंकित कर बाजार में बेचता था। उसके घर से बड़ी मात्रा में एक्सपायर तम्बाकू जब्त किया गया। नईम के घर की तलाशी में घर के निचली मंजिल के बाहरी कमरे में रत्ना छाप तम्बाकू के खाली और भरे हुए सील पैक डिब्बे मिले। यहां डिब्बे पैक करने की मशीन लगी थी।
दूसरी मंजिल पर दूसरा गोरखधंधा
दूसरी मंजिल के कमरे में पान में उपयोग की जाने वाली चटनी के डिब्बे मिले। किसी पर भी निर्माण, एक्सपायर की तारीख और कीमत नहीं लिखा था। यहां भी टीम ने चटनी पैक करने की मशीन के साा बड़ी मात्रा में खाली प्लास्टिक की शीशी जब्त की। एक मंजिल के एक अन्य कमरे में वी-1, केपी ब्लैक लेवल तम्बाकू के पैकेट भी मिले। इसमें कुछ एक्सपायर वाले थे। यहां एक्सपायर तारीख वाली फटी पन्नियां के साथ प्रिंटेड पैकिंग पन्नियां और पैकिंग मशीन मिला। 13 रबड़ स्टाम्प मिला। इसमें अंग्रेजी में बेस्ट बिफोर 4 मंथ लिखा है।

पान में मिलाने वाली चटनी
तैयार पैकिंग चौथे मंजिल पर रखता था
मकान के चौथी मंजिल के कमरे में वी-1, केपी ब्लैक कंपनी के तम्बाकू के पैकिट मिले। पूछताछ में आरोपी नईम ने बताया कि वह एक्सपायर तिथि की तम्बाकू खरीद कर नई पैकिंग में भरकर बाजार में सस्ते में बेचता था। पान में उपयोग होने वाली चटनी का निर्माण वह घर पर ही करता था। निर्माण संबंधी लाइसेंस मांगने पर पान मसाला बेचने का लाइसेंस दिखाने लगा।
ये लाइसेंस भी 31 मार्च 2020 को एक्सपायर हो चुका है। उसके घर से दिलबाग चटनी की भरी शीशी, गुलाब गुलबहार चटनी की भरी डिब्बी, तम्बूल गोल्ड चटनी की डिब्बियां जब्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 465, 467,468, 472, 328, 336, 273 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।