बिजली बिल: कमर्शियल बिजली बिलों के बकाया की अब किस्त नहीं; पूरी राशि जमा करना होगी, नहीं करने पर संपत्ति कुर्क

बिजली बिल: कमर्शियल बिजली बिलों के बकाया की अब किस्त नहीं; पूरी राशि जमा करना होगी, नहीं करने पर संपत्ति कुर्क


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • No Longer Installment Of Arrears Of Commercial Electricity Bills; The Entire Amount Will Have To Be Deposited, If The Property Is Not Attached

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

व्यावसायिक व औद्योगिक बिजली बिलों की बकाया राशि की अब किस्त नहीं होगी। ऐसे उपभोक्ताओं को पूरी राशि जमा करना होगी। वरना उनका बिजली कनेक्शन तो काटा ही जाएगा, उनकी प्रॉपर्टी जब्त कर कुर्क भी किया जाएगा। इसकी नीलामी कर बकाया राशि की वसूली की जाएगी।

घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को भी सितंबर से अब तक की बकाया राशि जमा करना होगी। इसके पहले के माह के बिजली बिलों की राशि कोरोना काल व लॉकडाउन के चलते होल्ड की गई है। इसमें राज्य शासन स्तर पर निर्णय होना बाकी है कि उक्त राशि लोगों को जमा करना है या नहीं। बिजली कंपनी के एसई आशीष आचार्य ने बताया व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर 35 करोड़ तथा उद्योगों पर सात कराेड़ रुपए बकाया है। इसकी वसूली के आदेश जोन स्तर पर जारी किए हैं। बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाने के साथ में प्रॉपर्टी को जब्त कर कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों को पदेन तहसीलदार का दायित्व दिया है। उन्होंने बताया व्यावसायिक तथा औद्योगिक बिजली बिलों की बकाया राशि की किस्त नहीं की जाएगी।

जिलेभर में अभियान चलाकर 31 दिसंबर तक सभी बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसई ने महिदपुर, तराना व नागदा का दौरा कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 10 करोड़ रुपए बकाया है। इन्हें भी बकाया राशि जमा करना होगी।



Source link