बैठक: पुलिस-प्रशासन बड़ी कार्रवाई के मूड में, 25 गुंडे-बदमाश व माफियाओं की सूची तैयार

बैठक: पुलिस-प्रशासन बड़ी कार्रवाई के मूड में, 25 गुंडे-बदमाश व माफियाओं की सूची तैयार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

  • कलेक्टर-एसपी ने बैठक में अवगत कराया, अवैध मकान व कारोबार ध्वस्त किए जाएंगे

पुलिस-प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने में मूड में है। इसके लिए शहर के 25 गुंडे, बदमाश एवं माफिया की सूची तैयार कर ली गई है। एक सप्ताह में सभी के अवैध मकान एवं कारोबार ध्वस्त किए जाएंगे। इसके संकेत शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बृहस्पति भवन में बैठक में दिए।

इस बैठक में कलेक्टर ने राशन माफिया पर भी बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उन्हेल रोड पर चल रहे ढाबों जिनमें डीजल, उर्वरक आदि की अवैध बिक्री की जा रही है, उन्हें भी कार्रवाई के दायरे में लेने को कहा। ये भी कहा कि इन कार्रवाई के साथ-साथ में शहर में पशुपालकों के अवैध पशु बाड़े तोड़े जाते रहे। ये भी कहा कि अवैध कॉलोनाइजरों एवं क्रेशर संचालकों पर भी नजर रखी जाए।

खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल को निर्देश दिए कि वे 10 दिनों में 40 से 50 अवैध खनन के वाहन को राजसात करने की कार्रवाई करें। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि वे सैंपलिंग कर मिलावट करने वाले कारोबारियों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई करते रहें। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर नापतौल अधिकारी का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।

चेतावनी : दिखावे की नहीं, ठोस कार्रवाई करें
कलेक्टर एवं एसपी ने बैठक में अधीनस्थों को ये चेतावनी भी दी कि वे दिखावे की नहीं, ठोस कार्रवाई करें। खासकर आबकारी विभाग को कहा कि वे लगातार कार्रवाई करें। कहा कि गांजा की तस्करी करने वाले लिस्टेड गुंडे-बदमाशों के अवैध कारोबार पर प्रहार किया जाए। बैठक में एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी अमरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।



Source link