रेपिस्ट के कब्जे पर चला बुलडोजर: जबलपुर में 15 करोड़ की दो एकड़ भूमि कब्जा मुक्त, बाउंड्रीवॉल बनाकर प्लाटिंग कर रहा था

रेपिस्ट के कब्जे पर चला बुलडोजर: जबलपुर में 15 करोड़ की दो एकड़ भूमि कब्जा मुक्त, बाउंड्रीवॉल बनाकर प्लाटिंग कर रहा था


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 घंटे पहले

रेपिस्ट के कब्जे से शासकीय भूमि मुक्त

  • प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर की संयुक्त कार्रवाई

रेपिस्ट भू-माफिया के कब्जे पर शनिवार को बुलडोजर चला। आरोपी ने 15 करोड़ रुपए की कीमत की दो एकड़ 10 डिसमिल शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया था। वह बाउंड्रीवॉल बनाकर इस पर अवैध प्लाटिंग कर रहा था। प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम अमले के साथ पहुंच कर बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया और बोर्ड लगाकर शासकीय भूमि को अपने कब्जे में ले लिया।
महाराजपुर मैत्री नगर में किया था कब्जा
जानकारी के अनुसार अधारताल थाने के सामने रहने वाले दीन मोहम्मद उर्फ डीएन मंसूरी के खिलाफ रेप के दो, जमीन फर्जीवाड़ा का एक और मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है। आरोपी सफेदपोश बनकर महाराजपुर मैत्री नगर में शासकीय स्कूल के पास स्थित दो एकड़ 10 डिसमिल शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया था। उसने 10 लाख रुपए की लागत से एक कमरे और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया था। वह इस शासकीय भूमि की प्लाटिंग कर रहा था।

बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए

शाम को पहुंचा अमला, और जमीन हो गई खाली
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने माफिया विरोधी अभियान के क्रम में डीएन मंसूरी के कब्जे को चिन्हित कराया था। शनिवार को सीएसपी अधारताल अशाेक तिवारी, सहायक आयुक्त निगम वेदप्रकाश, नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे, पटवारी सुनील विश्वकर्मा, एसआई अनिल मिश्रा व थाना बल की मौजूदगी में उक्त शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।

अब तक 60 करोड़ की जमीन हो चुकी खाली
माफिया स्थान भूमि क्षेत्रफल कीमत
अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती गौरैयाघाट बरेला 1.54 हेक्टेयर भूमि 04 करोड़
अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती दरबार बेज रेस्टोरेंट नौदरा ब्रिज 5000 वर्गफीट 03 करोड़
अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती जबलपुर मार्बल गोहलपुर 1500 वर्गफीट 01 करोड़
अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती कनिष्क होटल रसल चौक 1000 वर्गफीट 50 लाख
सरताज निवासी बड़ी ओमती दर्जी शॉप करमचंद चौक ओमती 875 वर्गफीट 60 लाख
गजेंद्र सोनकर उर्फ गज्जू निवासी हनुमानताल भानतलैया तिराहा स्थित कार्यालय 1400 वर्गफीट 02 करोड़
गजेंद्र सोनकर उर्फ गज्जू निवासी हनुमानताल भानतलैया स्थित मकान 4400 वर्गफीट 06 करोड़
मोनू सोनकर निवासी दंगल मैदान बेलबाग दंगल मैदान बेलबाग कार्यालय 6000 वर्गफीट 04 करोड़
मोनू सोनकर निवासी दंगल मैदान बेलबाग दंगल मैदान बेलबाग आवास 2500 वर्गफीट 02 करोड़
कम्प्युटर बाबा के भाई के खिलाफ खालसा इंजीनियरिंग कॉलेज के बगल में ग्राम सिलमौर 1.48 हेक्टेयर 01 करोड़
कैलाश पटेल निवासी महाराजपुर महराजपुर में 03 एकड़ 11 करोड़
महेश यादव निवासी सिवनी टोला जोधपुर पड़ाव में 20 हजार वर्गफीट 08 करोड़
दिलशाद खान निवासी इंद्रानगर मोहनिया रांझी 10 हजार वर्गफीट 01 करोड़

माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
पुलिस ने प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से अब तक 14 माफियाओं से 60 करोड़ रुपए कीमत की जमीन मुक्त करा चुकी है। इसमें गजेंद्र उर्फ गज्जू सोनकर, राजकुमार उर्फ नाटी बाबू सोनकर, सोनू उर्फ महेंद्र सोनकर, रजनीश वर्मा, ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर के खिलाफ एनएसए की भी कार्रवाई की गई है।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी, जबलपुर



Source link