Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुना5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- एसडीएम मौके पर पहुंचीं, निर्माण को तोड़ जाएगा
पुराने इंदौर नाका के आसपास की जमीन को लेकर बीते कई सालों से कोई न कोई विवाद खड़ा होता रहता है। बीते 2-3 साल से यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है। शुक्रवार को एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। यहां एक विवादित जमीन पर बाउंड्रीवॉल बना दी गई। जबकि कलेक्टर ने यहां स्थित सभी तीन सर्वे नंबर पर किसी भी तरह के निर्माण या फेरबदल पर रोक लगा रखी है। इस जमीन के एक पक्षकार शैलेंद्र राजपूत के वकील वरुण सूद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जमीन पर किसी ने बाउंड्रीवॉल बना दी है। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम को तुरंत इसकी सूचना भेजी। वहीं एसडीएम अंकिता जैन ने बताया कि कलेक्टर से निर्देश मिलने के बाद हमने मौके पर जाकर जांच की। वहां पर बाउंड्रीवॉल थी, जिसे हटाने को कहा गया। संबंधित पक्ष की ओर से एक दिन का समय मांगा गया है। अगर शनिवार को भी इसे नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा इसे तुड़वा दिया जाएगा। श्री सूद ने बताया कि उनके पक्षकार के माध्यम से जानकारी मिली है कि संजय, विवेक, गौरव, सुनील आदि के द्वारा जमीन पर बाउंड्रीवॉल खड़ी की जा रही थी।