नूर अहमद ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपना शिकार बनाया
15 साल के अफगान गेंदबाज नूर अहमद बिग बैश लीग खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
December 19, 2020, 10:03 AM IST
अहमद ने हैंड्सकॉम्ब को 13 रन पर फ्रेजर मैकगुरक के हाथों कैच आउट करवा दिया. हालांकि इसके बावजूद होबार्ट हरिकेंस 6 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न ने 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. 158 रन के लक्ष्य के जवाब में होबार्ट हरिकेंस ने 17.4 ओवर में ही 4 विकेट पर 161 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. होबार्ट की तरफ से बेन मैकडेरमॉन्ट ने नाबाद 89 रन बनाए.
एशिया कप में नूर अहमद ने किया था गजब का प्रदर्शन
पिछले साल नूर अहमद ने अंडर 19 एशिया कप में भारत (India) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करके तहलका मचा दिया था. 14 साल के नूर ने भारत के खिलाफ 10 ओवर में एक मेडन ओवर फेंका, जिसमें 30 रन देकर चार विकेट लिए थे. वह यूथ इंटरनेशनल में चार विकेट के क्लब में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस मामले में शोएब मलिक को पीछे छोड़ा था.यह भी पढ़ें :
Ind vs Aus: स्टीव स्मिथ को आउट करके आर अश्विन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
नूर अहमद ने जब यह कमाल किया था तो उनकी उम्र 14 साल 249 दिन थी और 1996 में जब शोएब मलिक ने यह कमाल किया था तो उनकी उम्र 14 साल 311 दिन थी. शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट में 38 रन देकर चार विकेट लिए थे.