एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंचा
India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले
- News18Hindi
- Last Updated:
December 19, 2020, 1:20 PM IST
पुजारा-रहाणे-अश्विन बिना खाता खोले आउट
भारतीय टीम ने पहली पारी में 53 रन की बढ़त हासिल की थी. तीसरे दिन उम्मीद थी कि टीम इंडिया मेजबान टीम के सामने बड़े लक्ष्य को रखने में सफल रहेगा. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 128 गेंद (21.2 ओवर) तक ही टिक सके. पहली पारी दमदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे खाता खोलने में असफल रहे. कप्तान विराट कोहली (4 रन) ने पैट कमिंस की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में गली में कैच दिया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा 9 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए.
IND vs AUS: टीम इंडिया 36 रन पर ढेर, 88 साल के टेस्ट इतिहास का सबसे बुरा रिकॉर्डबाल-बाल बची टीम इंडिया
एक समय भारत का स्कोर आठ विकेट पर 26 रन था और वह टेस्ट क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर (30 रन) की बराबरी करने की स्थिति में दिख रहा था. हालांकि हनुमा विहारी के चौके से टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब रिकार्ड की बराबरी करने से बच गयी. वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी पारी में किसी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक नहीं छू पाया है. इससे पहले 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज दस रन नहीं बना पाया था.