IND vs AUS First Test: टीम इंडिया 36 रन पर ढेर, भारतीय टेस्ट इतिहास का सबसे बुरा रिकॉर्ड

IND vs AUS First Test: टीम इंडिया 36 रन पर ढेर, भारतीय टेस्ट इतिहास का सबसे बुरा रिकॉर्ड


भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाते हुए 36 रन पर ही ढेर हो गई.

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाते हुए 36 रन पर ही ढेर हो गई. उसने यह रिकॉर्ड एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन बनाया. यह 88 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 19, 2020, 11:15 AM IST

नई दिल्ली. क्रिकेट की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि कोई भी नहीं जानता कि अगली गेंद पर क्या हो सकता है. कब कोई टीम जीतते-जीतते हार जाए या कब कोई टीम करीब-करीब हारा हुआ मैच जीत ले, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. क्रिकेट की यही खूबी 19 दिसंबर को भारतीय टीम पर भारी पड़ गई. जो भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन तक जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी, वह तीसरे दिन अपने क्रिकेट का सबसे बुरा रिकॉर्ड बनाकर हार के करीब पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत को दूसरी पारी में महज 36 रन पर समेट दिया. यह 88 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है.





Source link