Virat Kohli के करियर का सबसे खराब साल, 12 साल में पहली बार दर्ज किया ये अनचाहा रिकॉर्ड

Virat Kohli के करियर का सबसे खराब साल, 12 साल में पहली बार दर्ज किया ये अनचाहा रिकॉर्ड


नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महज 36 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया का टेस्ट में ये अब तक का सबसे कम स्कोर है. वहीं इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज किया है. 

इस साल विराट ने नहीं जड़ा एक भी शतक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने क्रिकेट करियर में 12 साल में पहली बार बिना कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक के साल का समापन किया है. भारत को हालांकि 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है, लेकिन कोहली उस मैच का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आएंगे.

कोहली (Virat Kohli) ने 2008 में अपने पदार्पण के समय आखिरी बार बिना किसी शतक के साल का समापन किया था. हालांकि उस साल उन्होंने केवल पांच ही मैच खेले थे.

Virat Kohli की कप्‍तानी में चार साल के अंदर ‘अर्श से फर्श’ पर टीम इंडिया, जानिए क्या है 19 दिसंबर का ये संयोग

लेकिन इस बार उन्होंने 22 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. कोरोना के कारण भारत ने इस साल करीब नौ महीने कोई मैच नहीं खेला है. 2009 के बाद से यह पहली बार है जब कोहली ने 22 से कम मैच खेले हैं. उन्होंने इस साल सात अर्धशतक लगाए हैं.

कोहली (Virat Kohli) ने 2019 में सात शतक और 14 अर्धशतक, 2018 में 11 शतक और नौ अर्धशतक तथा 2017 में 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे.

भारतीय कप्तान इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन बार शतक के करीब जाकर अपना शतक बनाने से चूक गए. इसके अलावा उन्होंने पहले डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में भी 74 रनों की पारी खेली थी.

बता दें कि कोहली ने इस साल वनडे में पांच अर्धशतक और टेस्ट तथा टी-20 में एक-एक अर्धशतक बनाया है.





Source link