- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 234 People Were Fined 2.40 Lakhs For Not Wearing Masks; Action On Drivers And Cleaners Along With Passengers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर नगर निगम दवारा तीन इमली चौराहे पर बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई की गई।
- नगर निगम इंदौर की कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चालानी कार्रवाई
नगर निगम द्वारा मास्क नहीं पहनने के कारण शनिवार को 234 लोगों के चालान बनाए गए। इन लोगों से जुर्माने के रूप में 2 लाख 40 हजार रुपए वसूल किए गए। जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 को देखते हुए यह गाइड लाइन जारी की गई है कि जो भी नागरिक बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थान पर घूमता हुआ या आता-जाता हुआ नजर आए तो उस पर कार्रवाई करते हुए उसका चालान बना दिया जाए। ऐसे नागरिकों से मौके पर ही स्पॉट फाइन वसूल किया जाए। चालान बनाने की यह जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है। बगैर मॉस्क वालों पर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगम की टीम ने शनिवार रात तीन इमली चौराहे पर यात्री बसों ओर अन्य वाहनों पर बगैर मास्क यात्रा कर रहे लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की। निगम अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि निगम की टीम द्वारा कोरोना के चलते लगातार बगैर मास्क के घूमने वालो लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। निगम ने टीम को लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद निगम की टीम तीन इमली चौराहे पर पहुँची और रात को निकलने वाली बसों की चेकिंग करते हुए बगैर मास्क के यात्रियों सहित बसों के ड्राइवर ओर क्लीनर पर भी स्पॉट फाइन की कार्रवाई की। निगम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगी।