उत्तर मध्य रेलवे: कोसीकलां स्टेशन पर ब्लॉक के कारण महू-कटरा ट्रेन 28 तक निरस्त

उत्तर मध्य रेलवे: कोसीकलां स्टेशन पर ब्लॉक के कारण महू-कटरा ट्रेन 28 तक निरस्त


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर मध्य रेलवे के कोसीकलां स्टेशन के पास चौथी लाइन बनाने के लिए यार्ड रि-मॉडलिंग का काम किया जा रहा है। ऐसे में रतलाम मंडल से चलाई जाने वाली महू-कटरा सहित चार ट्रेन निरस्त की हैं। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार डॉ. आंबेडकरनगर (महू) से चलने वाली ट्रेन नं. 02919 डॉ. आंबेडकनगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी त्रिसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को 20 से 28 दिसंबर निरस्त किया है।

इसी तरह कटरा से चलने वाली ट्रेन नं. 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी-आंबेडकरनगर त्रिसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 23 से 30 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। साथ ही उदयपुर से चलने वाली ट्रेन नं. 02964 उदयपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 20 से 28 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नं. 02963 निजामुद्दीन-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।



Source link