- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Ajay Shankar Tyagi, Who Has Grabbed The Jewels Of The Farmer, Sold The Kingpin By Mixing Water In Blood And Plasma
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
खून और प्लाज्मा में पानी मिलाकर बेचने वाले सरगना अजय शंकर त्यागी ने एक गरीब किसान के करीब पांच लाख रुपए कीमत के गहने हड़प लिए थे। उसे 50 हजार रुपए उधार दिए थे, जब वह ब्याज नहीं दे पाया तो गहने हड़प लिए। इसके बाद उसे धमकाया भी।
वहीं पुलिस इस मामले में दतिया के मृत व्यापारी के परिजनों के बयान भी दर्ज करेगी। इस संबंध में शनिवार को उनसे संपर्क किया गया। एक-दो दिन में मरीज के परिजनों के बयान दर्ज हो जाएंगे। इसके बाद एफआईआर में और भी नाम बढ़ सकते हैं। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टरों की लापरवाही रही या नहीं, इसके लिए पुलिस को सीएमएचओ की रिपोर्ट का इंतजार है। टीआई पड़ाव विवेक अष्ठाना ने बताया कि अजय पर रासुका की कार्रवाई के बाद उसकी पूरी संपत्ति की जानकारी जुटाकर रिपोर्ट वरिष्ठ अफसरों को सौंपी जाएगी। शनिवार को मृत व्यापारी मनोज गुप्ता निवासी दतिया के परिजनों से संपर्क किया गया। उन्होंने सोमवार को बयान दर्ज करने की बात कही है। इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।