Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने शनिवार काे अंडर-15 होशंगाबाद डिस्ट्रिक्ट की टीम का चयन किया। गुप्ता ग्राउंड पर 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया इसमें से 30 बच्चों का चयन सिलेक्टर्स ने किया। रविवार काे 9.30 बजे चयनित बच्चाें का ट्रायल मैच हाेगा।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोहर बिलथरिया ने बताया इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए होशंगाबाद डिस्ट्रिक्ट अंडर-15 का चयन स्थानीय गुप्ता ग्राउंड किया गया। इसमें 50 में से 30 बच्चाें काे चयन किया गया है। चयन के दाैरान नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष कपिल फौजदार, मप्र क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अनुराग मिश्रा, नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव प्रदीप सिंह तोमर, राजेश चौरे, एडवाेकेट दीपक तिवारी, रईस कुरैशी, एनडीसीए कोच नंदकिशोर यादव एनडीसीए ट्रेनर मनीष, शैलेंद्र सिंह पवार, सौरभ चौरसिया, आकाश चौरे शामिल रहे।