- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Shopkeeper Hit The Cameraman In A Collision With The Bike, The Administration Removed All The Shops
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महाकाल मंदिर के पास बड़ा गणपति-रुद्रसागर मार्ग पर कार्रवाई करती टीम।
बड़ा गणपति हरसिद्धि मार्ग पर बाइक की टक्कर लगने के बाद भक्तिभंडार की दुकान लगाने वाले युवक ने कैमरामैन नोमिश दुबे के सिर पर लठ्ठ से हमला कर दिया। घायल दुबे को परिचित ने मदद कर निजी अस्पताल में भर्ती किया। घटना की सूचना लगते ही मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे व तत्काल कार्रवाई की मांग की।
एसडीएम ने नगर निगम की टीम बुलवाकर उक्त मार्ग से सारी दुकाने व गुमटियां हटवा दी। दुबे कवरजे के लिए जा रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक से कृष्णा परमार नामक दुकानदार को मामूली टक्कर लग गई। जिसे लेकर उसने झगड़ा करते हुए दुबे के सिर पर लठ्ठ से वार किया व फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बड़ा गणपति-हरसिद्धि मार्ग पर रुद्रसागर के दोनों तरफ कई ठेले व गुमटियां प्रभावशाली लोगांे ने रखवा कर किराए पर दी हुई है। प्रशासन की टीम ने नगर निगम के अमले को बुलवा सारी गुमटियां हटवा दी। महाकाल थाना टीआई अरविंदसिंह तोमर ने बताया कि हमलावर के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है व तलाश की जा रही है।