चोरी: अस्पताल से स्वास्थ्यकर्मी के 20 हजार रुपए चोरी, मां का इलाज कराने आई थी स्वास्थ्य कर्मचारी

चोरी: अस्पताल से स्वास्थ्यकर्मी के 20 हजार रुपए चोरी, मां का इलाज कराने आई थी स्वास्थ्य कर्मचारी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • सीसीटीवी फुटेज से एक संदेही को उठाया

जिला अस्पताल में मां का इलाज कराने आई एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी का पर्स अज्ञात चोर चुरा ले गया। घटना शुक्रवार शनिवार की रात करीब 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच की है। वहीं कोतवाली पुलिस ने अस्पताल की गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर एक संदेही से भी पूछताछ की, लेकिन उससे पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि गजना निवासी कमला तोमर (45) पत्नी स्वर्गीय महिपत सिंह अपनी मां छोटी बाई (85) का इलाज कराने शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल आई थी। जहां उनकी हालत गंभीर मानते हुए डाक्टर्स ने उन्हें फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कर दिया था। उनके साथ उनका भतीजा प्रवेश पुत्र नारायण सिंह निवासी गजना भी साथ था। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे वार्ड में कमला और प्रवेश की आंख झपक गई। रात करीब 2 बजे जब उनकी आंख खुली तो उनका पर्स गायब था, जिसमें करीब 20 हजार 500 रुपए और सरकारी टैबलेट सहित अन्य दस्तावेज रखे थे। उन्होंने तत्काल अपने भतीजे प्रवेश को जगाया। प्रवेश इस चोरी की सूचना देने अस्पताल परिसर स्थित चौकी पर पुलिस जवानों को देने गया, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई।

तब वे रात में कोतवाली पहुंचे, लेकिन यहां भी उनका आवेदन लेकर रवाना कर दिया गया। वहीं सुबह जब उन्होंने सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल से मामले की शिकायत की तो उन्होंने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा चेक कराए, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। इसके बाद पुलिस ने उस फुटेज के आधार पर दोपहर के समय एक संदिग्ध को उठाया, लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस को उससे कोई खास सफलता नहीं मिली। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंचने में जुटी हुई है।



Source link