जिला कांग्रेस कमेटी का धरना: कांग्रेसियाें ने महंगाई के विराेध में रखा उपवास, तीन घंटे किया धरना-प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी का धरना: कांग्रेसियाें ने महंगाई के विराेध में रखा उपवास, तीन घंटे किया धरना-प्रदर्शन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस, डीजल,पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और किसानों किसानाें की मांगाें के समर्थन में शनिवार काे जिला अस्पताल के सामने गांधी चाैक पर उपवास रहकर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने बताया दिल्ली में किसानाें पर अत्याचार हाे रहा है।

देश में बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार नियंत्रण खाे चुकी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जिला व ब्लाॅ स्तर पर धरना व उपवास का आयोजन किया गया। प्रदर्शन के दाैरान चंद्रगोपाल मलैया, एनआर पावर, चंद्रशेखर दुबे, मीना वर्मा, पुष्पलता जयसवाल, प्रकाश सैनी सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता माैजूद रहे।



Source link