मुरली विजय निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से हट गए हैं (फोटो क्रेडिट: मुरली विजय ट्विटर हैंडल )
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु ने दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, विजय शंकर सहित 26 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया था
- News18Hindi
- Last Updated:
December 20, 2020, 9:03 AM IST
एक तरफ मुरली विजय टूर्नामेंट से हट गए, तो दूसरी तरफ तमिलनाडु की टीम के एक गेंदबाज को कोरोना हो गया है. इस महामारी की चपेट में आने के बाद मध्यम गति के तेज गेंदबाज के विगनेश की जगह आरएस जगनाथ सिनिवास को संभावित सूची में शामिल किया गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 13 में कुछ मैच खेले थे विजय
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान जारी करके कहा कि एल सूर्यप्रकाश और जगनाथ सिनिवाास को मुरली विजय और विगनेश की जगह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु की संभावित टीम में शामिल किया गया है.यह भी पढ़ें :
IND VS AUS: एडिलेड टेस्ट के बाद बोले शोएब अख्तर-ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को घसीट कर मारा
Ind vs Aus: शर्मनाक हार के बावजूद नहीं बदले विराट कोहली के तेवर, बोले-तिल का ताड़ मत बनाओ
हाल में ही यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कुछ मैच खेलने वाले अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का नाम तमिलनाडु की संभावित टीम में दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, बाबा अपराजित और बाबा इंदरजीत सहित स्थापित था. वह पिछले सीजन सैयद मुश्ताक, विजय हजारे ट्रॉफी के अलावा रणजी ट्रॉफी भी खेले थे.