दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों से सजी टीम को लगा झटका, निजी कारणों से हटे मुरली विजय

दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों से सजी टीम को लगा झटका, निजी कारणों से हटे मुरली विजय


मुरली विजय निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से हट गए हैं (फोटो क्रेडिट: मुरली विजय ट्विटर हैंडल )

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु ने दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, विजय शंकर सहित 26 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया था


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 20, 2020, 9:03 AM IST

नई दिल्‍ली. सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट (syed mushtaq ali trophy t20 tournament) से कोरोना के बाद बीसीसीआई (bcci) का घरेलू सीजन शुरू होगा और इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर भी कस ली है. जहां सभी खिलाड़ी आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन से पहले इस टूर्नामेंट में खुद को साबित करने के लिए पसीना बहा रहे हैं, वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही दिनेश कार्तिक, विजय शंकर से सजी तमिलनाडु की टीम को बड़ा झटका लग गया है. निजी कारणों के चलते टीम के स्‍टार खिलाड़ी मुरली विजय (murali vijay) टूर्नामेंट से हट गए हैं. कुछ दिन पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु के 26 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया गया था. जिसमें कार्तिक, विजय, शंकर के अलावा संदीप वारियर, एन जगदीशन, बी अपराजित को भी शामिल किया गया था.

एक तरफ मुरली विजय टूर्नामेंट से हट गए, तो दूसरी तरफ तमिलनाडु की टीम के एक गेंदबाज को कोरोना हो गया है. इस महामारी की चपेट में आने के बाद मध्‍यम गति के तेज गेंदबाज के विगनेश की जगह आरएस जगनाथ सिनिवास को संभावित सूची में शामिल किया गया है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए आईपीएल 13 में कुछ मैच खेले थे विजय
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान जारी करके कहा कि एल सूर्यप्रकाश और जगनाथ सिनिवाास को मुरली विजय और विगनेश की जगह सैयद मुश्‍ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु की संभावित टीम में शामिल किया गया है.यह भी पढ़ें : 

IND VS AUS: एडिलेड टेस्ट के बाद बोले शोएब अख्तर-ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को घसीट कर मारा

Ind vs Aus: शर्मनाक हार के बावजूद नहीं बदले विराट कोहली के तेवर, बोले-तिल का ताड़ मत बनाओ

हाल में ही यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से कुछ मैच खेलने वाले अनुभवी भारतीय सलामी बल्‍लेबाज मुरली विजय का नाम तमिलनाडु की संभावित टीम में दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, बाबा अपराजित और बाबा इंदरजीत सहित स्‍थापित था. वह पिछले सीजन सैयद मुश्‍ताक, विजय हजारे ट्रॉफी के अलावा रणजी ट्रॉफी भी खेले थे.





Source link