- Hindi News
- Local
- Mp
- Six Pub And Bar Licenses In Indore Revoked, Sealed, Violated Rules Till 31 December
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने इन पबों और बार को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया।
जिला प्रशासन ने कोविड के नियमों का उल्लंघन करने और अवैध गतिविधियां संचालित होने के मद्देनजर शहर के छह पब और बार के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इन्हें रविवार को कनाड़िया एसडीएम अक्षय सिंह की नेतृत्व में सील कर दिया गया।
एसडीएम अक्षय सिंह ने बताया कि जिन पबों और बार के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें विडोरा पलासिया, पिचर्स सी-21 मॉल के सामने, ड्रिंक्स एक्सचेंज सी-21 मॉल के सामने, टीडीएस मल्हार मॉल, कायरो भंवरकुआं और सोशा भमोरी विजय नगर शामिल हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने आबकारी विभाग से मिलकर इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एसडीएम ने बताया कि पिछले कई दिनों से इनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। जांच के दौरान भी यहां 21 साल से कम उम्र के लोगों को नशा करते पाया गया। प्रतिबंध के बावजूद ये देर रात तक खुले रहते थे। जांच के दौरान कोविड के तहत रिकॉर्ड भी मेंटेन नहीं मिला। इसके अलावा भी यहां कई अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए ये पब और बार 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। एसडीएम ने बताया कि ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।