पाकिस्तान ने टी20 सीरीज गंवाई (साभार-न्यूजीलैंड बोर्ड ट्विटर)
New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन टी20 9 विकेट से जीता, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिली
- News18Hindi
- Last Updated:
December 20, 2020, 6:54 PM IST
हफीज की पारी गई बेकार
इससे पहले साउथी ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिये जिससे पाकिस्तान अनुभवी मोहम्मद हफीज के नाबाद 99 रन के बावजूद छह विकेट पर 163 रन ही बना पाया. हफीज ने अपनी पारी में 57 गेंदें खेली तथा 10 चौके और पांच छक्के लगाये लेकिन वह अपने पहले शतक तक नहीं पहुंच पाये. उन्होंने पारी की अंतिम तीन गेंदों एक चौका और दो छक्के लगाये.
हफीज टी20 अंतरराष्ट्रीय में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के ल्यूक राइट और डेविड मलान एक रन से शतक तक नहीं पहुंच पाये थे. इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 99 रन पर आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.विलियमसन और सीफर्ट ने हालांकि हफीज के प्रयास पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीफर्ट ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के तथा विलियमसन ने आठ चौके और एक छक्का लगाया. तीसरा और अंतिम टी20 मैच 22 दिसंबर को नेपियर में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: कोरोना के खतरे के चलते प्राइवेट जेट से मेलबर्न पहुंचे डेविड वार्नर
India vs Australia: पृथ्वी शॉ की काबिलियत पर शेन वार्न ने उठाया सवाल, कहा-इस वजह से करेंगे संघर्ष
पाकिस्तानी टीम के लिए मुश्किल थे हालात!
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान ने कहा कि मुश्किल हालातों की वजह से उन्हें जीत नहीं मिल पाई. शादाब बोले, ‘हमारे लिए मुश्किल मैच था. पावरप्ले की वजह से हम मैच हार गए, हालात थोड़े मुश्किल थे, उम्मीद है कि हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. एक सीनियर खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.’ (भाषा के इनपुट के साथ)