दो शादी करने वाले व्यक्ति की पुलिस जोरदार तरीके से तलाश कर रही है.
मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में पांच दिन में दो लड़कियों से शादी करने वाला व्यक्ति गायब हो गया है. जबकि पुलिस एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 20, 2020, 10:05 PM IST
ऐसे खुली पोल
खंडवा की कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी मंडलोई ने बताया, ‘शिकायत के अनुसार इस व्यक्ति की दूसरी शादी में खंडवा से एक व्यक्ति गया था, जो पहली लड़की का रिश्तेदार था. उसने दूल्हे बने इस व्यक्ति को पहचान लिया और उसकी फोटो खींचकर जिस लड़की से उसने पहली शादी की थी, उसके परिजन को भेज दी. इससे उसकी दूसरी शादी करने की पोल खुल गई थी.’ इसके बाद खंडवा की लड़की के परिवार वालों ने यहां पुलिस में शिकायत की और मांग की कि उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए.
मंडलोई ने बताया कि शिकायत के अनुसार इस परिवार ने शादी में और दुल्हन को दिये जाने वाले सामान में करीब 10 लाख रुपये खर्च करने का दावा किया है. इसमें यह भी कहा गया है कि लड़की से शादी करने के बाद वह उसे अपने घर इंदौर भी ले गया था. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों के बाद उसने लड़की से कहा कि वह कुछ आवश्यक काम से भोपाल जा रहा है, लेकिन वह महू गया और दूसरी लड़की से उसने शादी कर ली. मंडलोई ने बताया कि सात दिसंबर के बाद दूसरी शादी करने के बाद यह व्यक्ति अब तक अपने घर नहीं आया है और उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि उसकी तलाश की जा रही है.