Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने दर्ज किया केस
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर ने अपने बहू को पीटा और उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार पानी की मोटर लगाने को लेकर विवाद हुआ था लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस पारवारिक कलह की क्षेत्र में चर्चा है। पुलिस के मुताबिक बियाबानी मेन रोड पर कांग्रेस नेता सलीम शेख अपने दो बेटे और बहुओं के साथ रहते है। रविवार को पानी की मोटर लगाने की बात पर हुई कहासुनी में नफीसा पर सलीम शेख के बेटे डॉक्टर इदरीस ओर बहू वहीदा ने हमला कर दिया। नफीसा की बहू करिश्मा जब बचाव करने आई तो उसे भी पीटा। मामले में जब नफीसा छत्रीपुरा थाने पहुँची तो नेताओं के फोन के चलते सामान्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। मामले में पुलिस को मारपीट का वीडियो भी बताया लेकिन उन्होंने अपने हिसाब से कार्रवाई करने की बात कही है। थाना प्रभारी पवन सिंघल ने कहा कि वीडियो की जानकारी मुझे नहीं है। थाने पर फरियादी ने जो घटनाक्रम बताया है, उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।