Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुरार निवासी स्वाति की 10 साल पहले मेहगांव निवासी हरिओम शर्मा के साथ शादी हुई थी। यह उसकी तीसरी डिलीवरी थी। उसका पहले एक बच्चा खत्म हो चुका है। जबकि दूसरा बेटा 8 साल का है। इस तीसरी डिलीवरी में उसने एक बेटी को जन्म दिया। स्वाति की मौत के बाद उसकी ननद ने नन्ही बच्ची को चम्मच से दूध पिलाया।
- लापरवाही का पता लगाने के लिए पुलिस ने मृतका का पीएम कराया
- बुआ ने चम्मच से पिलाया दूध, भर आईं आंखें
मेहगांव अस्पताल में एक बेटी को जन्म देने के पश्चात प्रसूता की हालत बिगड़ गई, उसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान 30 उसकी मौत हो गई। परिजन ने आरोप लगाया कि मेहगांव अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा लापरवाही बरती गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई है।
इस पर पुलिस ने मृतका के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि मेहगांव कस्बे के वार्ड क्रमांक 10 अजीत बाबा रोड निवासी स्वाति (32) पत्नी हरिओम शर्मा को शुक्रवार शनिवार की रात करीब दो बजे प्रसव पीड़ा हुई। शनिवार की सुबह करीब 4 बजे उसने एक बेटी को जन्म दिया। इस दौरान उसका गर्भाशय बाहर आने की वजह से रक्तस्त्राव काफी बढ़ गया। मेहगांव अस्पताल में डाक्टर्स जब उसे रोक नहीं पाए तो उसे आनन फानन में भिंड के लिए रैफर किया गया। शनिवार की सुबह करीब 6 बजे परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टर्स ने जब तक उसका उपचार शुरू किया तब तक 6.30 बजे उसने दम तोड़ दिया।
इसके बाद परिजन गुस्सा गए। मृतका के देवर मोनू का कहना था कि मेहगांव अस्पताल में उसके इलाज को लेकर काफी लापरवाही बरती गई। की सास सरोज देवी का कहना था कि जब प्रसव सामान्य हुआ तो फिर उसकी हालत क्यों बिगड़ी, जरूर बच्चा निकालते समय नर्सों ने लापरवाही बरती गई। हालांकि जब जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने समझाया कि इलाज में गड़बड़ी हुई तो वे मृतका का पीएम कराएं, जो भी लापरवाही होगी वह सामने आने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस पर पुलिस ने मृतका के शव का पीएम कराया। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।