Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीटीआई रोड पर निरीक्षण करते कलेक्टर और अन्य अधिकारी।
- अचानक भ्रमण पर निकले थे कलेक्टर, एसडीएम ने भी थमाया नोटिस
- हालत सुधारने रुकवाया पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य, फिर भी हालात जस के तस
शहर की बदहाली को लेकर कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत सीएमओ सुरेंद्र शर्मा पर बेहद खफा हैं। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे कलेक्टर अचानक फिर शहर के भ्रमण पर निकले। जगह-जगह गंदगी और सड़कों पर जलभराव की समस्या को देख भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 (न्यूसेंस उत्पन्न करने पर) के तहत सीएमओ को नोटिस थमा दिया है।
वहीं कलेक्टर ने दो वेतनवृ़द्धि रोकने का अलग से नोटिस दिया। इसके अलावा सफाई दरोगा रघुवीर सिंह की भी दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। यहां बता दें कि शहर की साफ सफाई को लेकर कलेक्टर हर रविवार को भ्रमण पर निकलते हैं। उनका यह कार्यक्रम पिछले दो सप्ताह से लगातार जारी है। इस बार एक दिन पहले ही शनिवार को वे शहर भ्रमण पर निकल पड़े। उनके साथ भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, सीएमओ सुरेंद्र शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर सिंह सेंगर, स्वच्छता निरीक्षक रवींद्रपाल सिंह भदौरिया और नरेंद्र गुप्ता, जन अभियान परिषद के शिवप्रताप सिंह भी थे।
भ्रमण के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था में कोई सुधार दिखाई न देने पर कलेक्टर का पारा चढ़ गया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गौरी सरोवर किनारे भूरा मठी और अद्धनारेश्वर मंदिर की ओर गौरी पर गंदगी देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सीएमओ को इस ओर पक्के घाट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वे इस संबंध जल्द ही डीपीआर तैयार कराएं। कलेक्टर ने गौरी सरोवर के आउटलेट नाले पर गंदगी देख उसे भी जल्द साफ कराने साथ ही नाले के दोनों ओर 8-8 फीट अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
पूरी लेबर बीटीआई रोड पर उतार दो
कलेक्टर ने अपने भ्रमण की शुरुआत बस स्टैंड से की। यहां से वे बीटीआई रोड की ओर आगे बढ़े। विद्यावती स्कूल से आगे निकलते ही सड़क पर भरा गंदा पानी देख कलेक्टर गुस्सा गए। उन्होंने सीएमओ से कहा कि इसे ठीक कराएं। इस पर सीएमओ ने बताया कि यहां कच्चा नाला खोदने की जरूरत है लेकिन लोग खोदने नहीं देते।
इस पर एसडीएम ने कहा कि आप खुदाई कराएं जो रोकेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। आगे चलने पर सड़क के हालात ओर अधिक खराब देख कलेक्टर बोले- आज ही सड़क पर भरा पानी निकलना चाहिए। शहर में जितनी भी लेबर है, पूरी इसी रोड पर उतार दो। शाम को सड़क पर पानी नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर की इस फटकार के बाद बीटीआई रोड पर नगर पालिका का अमला जुट गया। दोपहर के समय नपा की जेसीबी और तमाम लेबर बीटीआई रोड पर पानी निकालते हुए नजर आई।
बिना खुदाई के सड़क पर डाल रहे गिट्टी
कलेक्टर बीटीआई रोड गौरी किनारे का निरीक्षण करते हुए किला के पास पहुंचे। जहां उन्होंने पिछले रविवार को निरीक्षण किया था। यहां कलेक्टर ने दो सप्ताह में किला के पास करीब 100 मीटर रोड का छूटा हुआ हिस्सा बनाने के निर्देश दिए थे। इस पर सीएमओ ने यह टुकड़ा सात दिन में बनाने के लिए कहा था। लेकिन करीब 14 दिन गुजरने के बाद भी सड़क जस की तस देख कलेक्टर गुस्सा गए और उन्होंने सीएमओ से कारण पूछा। तभी स्थानीय निवासी राधामोहन चौबे ने कहा कि सड़क पर गिट्टी बिना खुदाई के डाली जा रही है, जिससे सड़क लंबे समय तक नहीं टिक पाएगी।
जवाब देते हुए सीएमओ बोले हमारी गारंटी इस सड़क का तीन साल तक कुछ नहीं बिगड़ेगा। यह सुन राधामोहन चौबे तपाक से बोले कि आपकी गारंटी तो हम बचपन से देखते आ रहे हैं। राधेमोहन की बात सुनकर सीएमओ चुप रह गए।