ब्यूटी इवेंट मेगा सेमिनार-अवॉर्ड शो: आयोजन में शामिल होने फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल और एक्टर अमित सोनी भोपाल पहुंचे, आयोजकों ने किया वेलकम

ब्यूटी इवेंट मेगा सेमिनार-अवॉर्ड शो: आयोजन में शामिल होने फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल और एक्टर अमित सोनी भोपाल पहुंचे, आयोजकों ने किया वेलकम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 घंटे पहलेलेखक: राजेश गाबा

  • कॉपी लिंक

अमीषा पटेल और अमित सोनी भोपाल पहुंचे।

इन दिनों भोपाल में सितारों का मेला लगा हुआ है। जहां एक ओर भोपाल में हुमा कुरैशी ‘महारानी’ और नुसरत भरुचा अपनी फिल्म ‘छोरी’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं रविवार को दो और सितारे भोपाल पहुंचे।

अमीषा पटेल का बुके देकर वेलकम करते राकेश बाठला।

अमीषा पटेल का बुके देकर वेलकम करते राकेश बाठला।

‘कहो ना प्यार है’, ‘गदर एक प्रेम कथा’ फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल, ये हैं मोहब्बतें फेम एक्टर अमित सोनी भोपाल आए। ये दोनों सेलिब्रिटी आज श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में द फिटनेस हैडक्वाटर्स की ओर से आयोजित ब्यूटी इवेंट मेगा सेमिनार और अवॉर्ड शो में शिरकत करेंगे।

भोपाल पहुंची एक्ट्रेस अमीषा पटेल और अमित सोनी को वेलकम करते आयोजक।

भोपाल पहुंची एक्ट्रेस अमीषा पटेल और अमित सोनी को वेलकम करते आयोजक।

शो में ब्राइडल थीम पर तैयार मॉडल्स रैंपवॉक भी करेंगी । शो में सूरत की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट कविता पटेल द्वारा एडवांस मेकअप पर लाइव डेमो भी होगा। इस इवेंट का आयोजन कर रहे राकेश बाठला और ममता शर्मा ने बुके देकर अमीषा पटेल और अमिता सोनी का वेलकम किया।



Source link