Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- पिछले साल 31 मार्च तक कुल 147 करोड़ का राजस्व आया था
- इस बार अभी आ चुके 115 करोड़, कोविड रिबेट पाने अब 11 दिन बचे
शहर के करदाताओं ने कोरोना काल में भी नगर निगम के खजाने को भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले साल आज के दिन तक कुल राजस्व वसूली 80 करोड़ थी, जबकि इस बार शनिवार को ही यह आँकड़ा 115 करोड़ को पार कर गया। पिछले साल 31 मार्च तक कि कुल वसूली 147 करोड़ थी जिसे आने वाले कुछ ही दिनों में पीछे छोड़ दिया जाएगा।
इस बार अभी करदाताओं को कोविड रिबेट दिया जा रहा है जो कि 31 दिसम्बर तक मिलेगा। उसके बाद करदाताओं पर अधिभार भी लगने लगेगा। नगर निगम के राजस्व उपायुक्त पीएन सन्खेरे ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 1 लाख 9 हजार करदाताओं ने सम्पत्तिकर के रूप में 60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की है, जबकि 40 हजार करदाताओं ने 21 करोड़ रुपए जलशुल्क जमा किया है।
पिछले साल आज के दिन तक 90 हजार लोगों ने 40 करोड़ सम्पत्तिकर जमा किया था और 32 हजार लोगों ने 15 करोड़ जलशुल्क चुकाया था। वहीं पिछले साल 31 मार्च तक कुल सम्पत्तिकर 63 करोड़ और जलशुल्क 26 करोड़ जमा हुआ था। यह रिकॉर्ड इस बार आसानी से टूट जाएगा और मार्च तक करीब पौने दो अरब रुपए जमा हो सकते हैं।
अधिभार में मिल रही छूट
कोविड रिबेट के नाम पर सभी करदाताओं को अधिभार में छूट दी जा रही है। यह छूट 31 दिसम्बर तक मिलेगी इसके बाद छूट तो समाप्त हो ही जाएगी साथ ही अधिभार भी लगने लगेगा। नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने शहर के करदाताओं से अपील की है कि छूट का लाभ लेते हुए कर जमा कर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचें।
अवकाश के दिन आया 51 लाख
शनिवार अवकाश के दिन भी नगर निगम के सभी कैश काउंटर खुले रहे और करदाताओं ने भी उत्साह दिखाते हुए 51 लाख रुपए जमा कराए। आने वाले दिनों भी जो भी अवकाश रहेगा, उसमें कैश काउंटर खुले रहेंगे जिसका करदाता लाभ ले सकते हैं।पी-2