- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Case Called For Rape Of Friendship On Social Media, Ahmedabad, Case Filed On Complaint Of Maiden
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बड़नगर के युवक द्वारा नाम बदलकर मुनिनगर निवासी महिला से दोस्ती के बाद शारीरिक शोषण किए जाने का मामला शुक्रवार को महिला थाने पहुंचा था। शनिवार को चिमनगंज मंडी पुलिस ने भी इसी तरह की एक कायमी की।
मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से अहमदाबाद के युवक ने नाम बदलकर दोस्ती की व उससे दुष्कर्म किया। सोशल मीडिया पर अहमदाबाद निवासी युवक ने जिद्दी बॉय नाम से प्रोफाइल बनाई हुई थी, उसी से कॉल सेंटर में काम करने वाली 22 वर्षीय युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी व दोस्ती करने के बाद फोन पर बातचीत करने लगा।
खुद को हिंदू बताया
युवती से दोस्ती के बाद युवक ने खुद काे हिंदू नाम बताया। युवक ने 16 अगस्त 2019 व जनवरी 2020 में दो बार युवती को अहमदाबाद बुलाने के बाद होटल ले गया, जहां शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि अहमदाबाद का घटना स्थल है, इसलिए जीरो पर कायमी कर केस डायरी संबंधित पुलिस को भिजवाई गई है।
तीसरी बार लव जिहाद की शिकार हुई महिला
मुनिनगर निवासी महिला की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने बड़नगर निवासी वसीम अकरम उर्फ विकास के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया। शनिवार को पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए दबिश देने बड़नगर भी गई। महिला थाना पुलिस ने बताया कि महिला तीसरी बार लव जिहाद की शिकार हुई है। इससे पहले इंदौर के युवक ने उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया व उसके बाद नानाखेड़ा थाने में भी जीवाजीगंज क्षेत्र के युवक द्वारा उसके साथ शोषण किया जाने की कार्रवाई की जा चुकी है।