शहर के बदहाल ट्रैफिक: बिना खर्च वाले ‘स्मार्ट’ प्रोजेक्ट भी अधूरे, शहर के बदहाल ट्रैफिक को स्मार्ट करने के तीन प्रोजेक्ट

शहर के बदहाल ट्रैफिक: बिना खर्च वाले ‘स्मार्ट’ प्रोजेक्ट भी अधूरे, शहर के बदहाल ट्रैफिक को स्मार्ट करने के तीन प्रोजेक्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Uninterrupted ‘smart’ Projects Are Also Incomplete, Three Projects To Smarten Up The City’s Traffic

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के बदहाल ट्रैफिक को स्मार्ट करने के तीन प्रोजेक्ट- इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस), मल्टीलेवल पार्किंग और महाराज बाड़े पर सवारी वाहनों को व्यवस्थित करने का प्लान। आईटीएमएस- काम ही पूरा नहीं हो सका, मल्टीलेवल पार्किंग- एक साल पहले शुभारंभ लेकिन सड़कों से यहां गाड़ियां शिफ्ट नहीं हो सकी और महाराज बाड़ा- यहां से न हॉकर्स हटे और न ही सवारी वाहन व्यवस्थित हुए।

तीनों प्रोजेक्ट असफल होने की वजह- सरकारी विभागों में समन्वय का अभाव। यही वजह है- शहर का ट्रैफिक अभी भी अव्यवस्थित है और सड़कों पर घंटों जाम लग रहा है। ये सभी वे काम थे, जिनमें नए सिरे से कोई राशि खर्च नहीं करना थी। सिर्फ अलग-अलग विभागों के अफसरों को साथ बैठकर व्यवस्था बनाना थी। लेकिन जिम्मेदार यह भी नहीं कर पाए। ये सारे काम स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा शहर की बड़ी आबादी को उठाना पड़ रहा है। दोपहर से शाम तक लश्कर के बाजारों में जाम के हालात बने रहते हैं। किसी त्योहार या शादियों के सीजन में यहां से वाहनों का निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है।

जानिए स्मार्ट सिटी के कौन से काम से कैसे सुधरती ट्रैफिक व्यवस्था

1.मल्टीलेवल पार्किंग: राजीव प्लाजा के पीछे, गिर्राजी मंदिर, राजपायगा रोड पर पांच करोड़ से मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई। एक साल पहले इनका शुभारंभ हुआ था।
स्थिति: जयेंद्रगंज, ओल्ड हाईकोर्ट के पास, नया बाजार, दाल बाजार में ट्रैफिक सुधार के लिए 3 मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गईं। लेकिन पार्किंग में एक-दो गाड़ियां ही खड़ी होती हैंं।
कैसे सुधरता ट्रैफिक: अवैध पार्किंग में सड़क घेरकर खड़ी होने वाली गाड़ियां इन पार्किंग में शिफ्ट हो जातीं तो ट्रैफिक जाम नहीं होता।

2. महाराज बाड़ा: यहां वाहनों को व्यवस्थित करना था, हॉकर्स को हटाना था।
स्थिति: नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, टाउन हॉल के पास सड़क हॉकर्स से घिरी रहती है। जगह-जगह सवारी वाहन खड़े रहते हैं। ई-रिक्शा बढ़ने की वजह से पैदल निकलना मुश्किल हो गया है।
कैसे सुधरता ट्रैफिक: अगर यहां से हॉकर्स हटाकर हॉकर्स जोन में शिफ्ट किए जाएं तो सड़क पर आसानी से ट्रैफिक गुजर सकेगा। नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, टोपी बाजार के अंदर जाने वाले रास्ते से आसानी से लोग निकल सकेंगे। सवारी वाहन व्यवस्थित होने से गोरखी स्काउट से एसबीआई के सामने तक आसानी से गाड़ियां निकल सकती हैं।

3.आईटीएमएस: इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 52 करोड़ की लागत से शहर के 31 चौराहों पर लाइट, कैमरे व स्पीड राडार आदि लगाना है।
स्थिति: फूलबाग, पड़ाव, मोटेल तानसेन और हजीरा चौराहे पर यह सिस्टम शुरू हो पाया है। अभी 27 चौराहों पर आईटीएमएस का काम होना बाकी है।
कैसे सुधरता ट्रैफिक: जिन चौराहों पर आईटीएमएस लगाया गया गया है, वहां सिग्नल तोड़ने वालों के ई-चालान कैमरों के जरिये बन जाते हैं। इस कारण लोग नियमों का पालन करते हैं।

यातायात प्रबंधन के लिए अफसरों ने ली बैठक
पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को शहर के यातायात को व्यवस्थित करने अफसरों ने बैठक ली। संभागायुक्त आशीष सक्सैना ने कहा कि सड़क पर हाथ ठेले और हॉकर्स ट्रैफिक बिगाड़ रहे हैं, इन्हें हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया जाए। साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ियों को लगवाया जाए, जिससे सड़क पर ट्रैफिक आसानी से निकल सके।

यह भी निर्णय हुए

  • मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन लगाने के लिए कार्रवाई की जाए और व्यापारियों के साथ बैठक की जाए।
  • मुरार, हजीरा हॉकर्स जोन में हॉकर्स को शिफ्ट किया जाएगा।
  • बाड़े को पेडेस्ट्रियल जोन बनाने का ट्रायल जल्द होगा।
  • सिटी बस सेवा के लिए प्लानिंग की जाए।
  • मोतीमहल से बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए प्लानिंग की जाए।

देरी के लिए कंपनी को नोटिस दिया
आईटीएमएस जल्द पूरा कराना हमारी जिम्मेदारी है। 31 दिसंबर तक काम होना था, इसके लिए कंपनी को नोटिस जारी किया है। कंपनी का कहना है, कुछ अन्य चौराहों का काम जल्द पूरा होगा।
-जयति सिंह, सीईओ, स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन

पार्किंग में गाड़ियां शिफ्ट कराएंगे
बाड़े को पेडेस्ट्रियल जोन बनाने और यहां से हॉकर्स को शिफ्ट करने को लेकर शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में प्लानिंग की गई है। पुलिस के सहयोग से मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ियां शिफ्ट कराएंगे।
-संदीप माकिन, आयुक्त, नगर निगम



Source link