कितने रुपए में खरीद सकते हैं कार
बता दें आप इसके 52 हजार रुपए के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं. अगर आप टाटा टियागो की मैन्युअल कार का बेस मॉडल (XE, Petrol) खरीदते हैं तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4,70,000 रुपये है. बता दें यह 5 सीटर कार है. इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है.
यह भी पढ़ें: हुंडई ने शुरू किया December Delight ऑफर, इन कारों पर मिल रही है 1 लाख रुपये की छूट5 साल के लिए मिलेगा लोन
अगर आप इस कार का यह मॉडल लेना चाहते हैं तो 52,000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी. इतनी पेमेंट देकर आप यह कार घर लेकर जा सकते हैं. इस कार पर आपको कुल पांच साल के लिए लोन लेना होगा.
आपको बता दें कितनी चुकानी होगी EMI
बता दें लोन की अमाउंट 4,69,239 रुपए होगी. इसमें आपको प्रति माह 9,924 रुपए देनी होगी. इस दौरान आपको कुल 1,26,201 रुपए देने होंगे. इसके अलावा लोन पर 9.8 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा.
यह भी पढ़ें: Maruti Jimny के लिए करना होगा लंबा इंतजार! जानिए इसकी वजह
6 या 7 साल के लिए भी ले सकते हैं लोन
बता दें अगर आप 6 साल के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको ब्याज के रूप में आपको 1,53,273 रुपए देने होंगे. इसमें आपकी प्रति माह ईएमआई करीब 8646 रुपए की बनेगी. वहीं, अगर आप 7 साल के लिए लेते हैं तो आपको 1,81,089 रुपए आपको ब्याज के रूप में देने होंगे. वहीं, इसमें आपकी प्रति माह ईएमआई करीब 7,742 रुपए बनेगी.