सेलिब्रिटी इंटरव्यू: दोस्त के संगीत समारोह में राकेश रोशन ने देखा था अमीषा पटेल का डांस और कर ली गईं ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म के लिए साइन

सेलिब्रिटी इंटरव्यू: दोस्त के संगीत समारोह में राकेश रोशन ने देखा था अमीषा पटेल का डांस और कर ली गईं ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म के लिए साइन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Rakesh Roshan Saw Amisha Patel’s Dance At A Friend’s Concert And Signed For The Film ‘Kaho Naa Pyar Hai’

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल22 मिनट पहलेलेखक: राजेश गाबा

  • अमीषा पटेल ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में शेयर किए अपकमिंग प्रोजेक्ट
  • अमीषा ने कहा- साल 2021 में एक बार फिर से छा जाऊंगी फिल्म इंडस्ट्री पर

साल 2020 में हमने अपने बहुत सारे अपने और फिल्म इंडस्ट्री ने इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत और जगदीप जैसे सितारों को खो दिया। पूरा साल डर में निकल गया। नया साल 2021 नई उम्मीदें रोशनी और खुशियां लेकर आएगा। मैं भी 2021 में फिर से फिल्म इंडस्ट्री पर छा जाऊंगी। मेरी कई फिल्में सिनेमाघर और और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी। जिसमें मेरे फैंस मेरे बेहतरीन काम को देख पाएंगे। यह कहना है ‘कहो ना प्यार है’, ‘गदर एक प्रेम कथा’ फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल का। रविवार को वे भोपाल में एक्टर अमित सोनी के साथ श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में द फिटनेस हैडक्वाटर्स की ओर से आयोजित ब्यूटी इवेंट मेगा सेमिनार और अवॉर्ड शो में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने दैनिक भास्कर से की खास बातचीत…

अमीषा ने कोरोना को लेकर कहा कि मैं हमेशा मास्क पहनती हूं। मैं कोरोना को लेकर बहुत कॉन्शियस हूं। कोरोना को मैं बहुत सीरियसली ले रही हूं। क्योंकि पूरी दुनिया ऐसे तो बंद है। सैकड़ों-हजारों लोग लोग मर रहे हैं,आबादी- बर्बादी हो रही है। बिजनेस बर्बाद हो रहे हैं, लोग जॉब-लेस हो रहे है। नर्सेस डॉक्टर्स आर्मी की तरह अपनी जान पर खेलकर हमारी जान को बचा रहे हैं। हमें भी रिस्पांसिबल सिटीजंस बनना होगा। जब तक हम सबको वैक्सीन न मिले। तब तक हम सब खुद वैक्सीन बने। हम वैक्सीन तब बन सकते हैं। जब हम मास्क पहने, सैनेटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

भोपाल मानस भवन में एक्ट्रेस अमीषा पटेल कुछ इस अंदाज ें नजर आईं।

अभी तक नहीं दिखा पाई डांसिंग स्किल

मुझे अब तक फिल्मों में डांसिंग स्किल दिखाने का मौका नहीं मिला। डांसिंग मेरा सबसे स्ट्रॉन्ग पॉइंट है। मैं किसी फ्रेंड के संगीत में डांस कर रही थी। वहां राकेश रोशन जी ने बिंदास तरीके से मुझे डांस करते हुए देखा। तब उन्हें लगा कि कहो ना प्यार है फिल्म में एक्ट्रेस के रोल के लिए यह लड़की परफेक्ट रहेगी और इस तरह मुझे फिल्म कॉस्ट कर लिया गया।

मेरी खूबसूरती का राज हेल्दी लाइफस्टाइल

मेरी खूबसूरती और ग्लो स्किन का राज है हेल्दी लाइफ स्टाइल। साथ ही जेनेटिक भी है। मेरी दादी बेहद खूबसूरत थीं। मेरी खूबसूरती का राज है हेल्दी लाइफस्टाइल। मेरा मानना है कि आपका दिल चेहरे पर झलक ही आता है। मैंने लाइफ में कभी स्मोक नहीं किया, ड्रग्स नहीं लिया। मैं फिटनेस को लेकर अवेयर रहती हूं। खूब एक्सरसाइज करती हूं। मुझे दूसरों के चेहरे पर खुशी लाने में खुशी मिलती है। मेरा कहना है कि इस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से लेकर आम आदमी को समस्या जीवन में ज़रुर आती है। हमें चाहिए कि उस चुनौती का सामना पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ करें।

कैंसर के लिए अवेयरनेस ज़रुरी

अमीषा ने कहा कि मैंने अपने दादाजी और नानी मां को कैंसर के कारण खो दिया था और दो साल पहले मेरी मामी जी भी कैंसर के कारण कम ही उम्र में चल बसीं। इस रोग से मुझे और मेरे परिवार को भावनात्मक रूप से काफी नुकसान हुआ है। कैंसर एक ऐसा रोग है जिसे लेकर लोगों के बीच डर होता है। इसका इलाज भी बहुत मुश्किल और महंगा है। रोगी के लिए कैंसर का इलाज शारीरिक और भावनात्मक रूप से बहुत ही दर्दनाक होता है। समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इलाज से बेहतर बचाव होता है। इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए समाज में जागरूकता लाना एक अच्छा प्रयास है।

महिलाएं ही दुनिया को बेहतर स्थान बना सकती हैं

महिलाएं सबकुछ कर सकती हैं बशर्ते उन्हें सही वातावरण मिले। आज की महिलाएं एक बेटी, बहन, मित्र, पत्नी, मां के कर्तव्यों को पूरा करने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। मैं कहना चाहूंगी कि लोग लड़कियों को शिक्षित करें और उन्हें ऐसा अवसर दें, जिसकी वे हकदार हैं। इसलिए कि महिलाएं ही दुनिया को एक बेहतर स्थान बना सकती हैं।

मौका मिला तो इंदिरा गांधी की बायोपिक करना चाहूंगी

मुझे बायोपिक करने का मौका मिला तो इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहूंगी। मुझे लगता है कि इंडियन पॉलिटिक्स में वह बहुत ही स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर रहीं।



Source link