ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट में मौका देना जरूरी, जानिए क्यों? (PC-BCCI)
एडिलेड टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, दूसरे टेस्ट मैच में पंत को मौका मिल सकता है और वो मिडिल ऑर्डर की कमजोरी को दूर कर सकते हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
December 20, 2020, 11:47 AM IST
ऋषभ पंत के आने से होगा टीम इंडिया में बड़ा बदलाव
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया बेहद की नकरात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करती दिखी थी. सभी खिलाड़ी डिफेंसिव शॉट्स खेल रहे थे. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन, जो कि मैन ऑफ द मैच भी रहे, उन्होंने बताया कि आक्रामक तेवरों के साथ बल्लेबाजी करने से ही विरोधी टीम पर काबू पाया जा सकता है. टिम पेन ने पहली पारी में नाबाद 73 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 70 से ज्यादा का रहा. उनकी इस पारी से दिखता है कि वो आक्रामक अंदाज में खेले और उन्होंने बाउंड्री बटोरने के मौके बनाए.
टिम पेन जैसी ही काबिलियत ऋषभ पंत में भी है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज लगातार गेंदबाज पर दबाव बनाने की कोशिश करता है, ठीक वैसे ही जैसे कभी एडम गिलक्रिस्ट किया करते थे. पंत को टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग भी कह चुके हैं. पॉन्टिंग का मानना है कि भले ही पंत के अंदर साहा जैसी विकेटकीपिंग स्किल्स ना हो लेकिन वो बल्लेबाज अच्छे हैं. टीम इंडिया चाहे तो उन्हें बतौर बल्लेबाज भी टीम में जगह दे सकती है.शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को कहा शुक्रिया, बोले- भारत सोचे कप्तान बदलना है या नहीं
अच्छी फॉर्म में है पंत
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में तूफानी शतक भी ठोका था. साफ है कि पंत अच्छी फॉर्म में भी हैं. यही नहीं पंत का ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रिकॉर्ड भी है, वहां उनका टेस्ट औसत 50 से अधिक है. पंत को अगर टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है तो उसके मिडिल ऑर्डर में एक आक्रामकता की भावना पैदा कर सकते हैं. टीम इंडिया को बस जीत के लिए यही चाहिए.