IND VS AUS: एडिलेड टेस्ट के बाद बोले शोएब अख्तर-ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को घसीट कर मारा

IND VS AUS: एडिलेड टेस्ट के बाद बोले शोएब अख्तर-ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को घसीट कर मारा


IND VS AUS: शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को किया ट्रोल (फोटो-शोएब अख्तर इंस्टाग्राम)

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एडिलेड टेस्ट में भारत की हार पर हैरानी जताई और कहा कि इस हार ने हिंदुस्तान को घुटने पर ला दिया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 20, 2020, 6:01 AM IST

नई दिल्ली. एडिलेड टेस्ट में दो दिनों तक अपना जलवा दिखाने वाली टीम इंडिया तीसरे दिन चारों खाने चित हो गई. पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 36 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की इस हार के बाद हर ओर उसकी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी टीम इंडिया को ट्रोल करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये अपने वीडियो में टीम इंडिया का मजाक उड़ाया.

शोएब अख्तर ने किया टीम इंडिया को ट्रोल
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एडिलेड में टीम इंडिया की हार के बाद उसे जबर्दस्त अंदाज में ट्रोल किया. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ मैं जब सुबह उठा तो मुझे लगा कि भारत ने 369 रन बना दिये हैं. मुझे लगा आज मजा आ गया. लेकिन जब मैंने ढंग से देखा तो भारत के 36 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे. मैं दंग रह गया. मैंने कहा भारत इतनी मजबूती टीम है, इतनी मजबूत बैटिंग हैं, ये क्या हो गया इनके साथ.’

शोएब अख्तर आगे बोले, ‘हिंदुस्तान ने आज घुटने टेक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि वो क्या कर सकते हैं. भारत ने तो हद ही कर दी. पाकिस्तान तो 53 रन पर ऑल आउट हो गया लेकिन भारत ने तो हमे ही पीछे छोड़ दिया. हेजलवुड ने तो टीम इंडिया को ऐसे झटके दिये. इसे हार नहीं कहते, उन्हें घसीट कर मारा है. ये हार नहीं इसे जलील करना कहते हैं.’

कप्तान बदलने पर भी बोले शोएब अख्तर
शोएब अख्तर बोले कि इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया का कप्तान बदलने पर भी बात हो सकती है. ऐसे मैच से टीम बदल सकती है. आपको अब सोचना होगा, जो मर्जी टीम खिलानी है खिलाएं लेकिन ऐसे स्कोर तो ना बनाएं. 0,0, 2,2,4. ये कोई लूडो नहीं है, ये इंस्टाग्राम पर क्रिकेट नहीं चल रहा है, मैदान पर क्रिकेट पर ध्यान लगाओ.’





Source link