IND VS AUS:भारत का क्लीन स्वीप करने के सपने देख रहा है ऑस्ट्रेलिया (साभार-एपी)
India Vs Australia: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया 8 विकेट से हारी, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में मेहमान टीम को सिर्फ 36 रनों पर ढेर किया
भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिये गंभीर घाव-पॉन्टिंग
पॉन्टिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘अब कुछ गंभीर घाव खुल गये हैं. यह (क्लीन स्वीप का) अच्छा मौका हो सकता है. ‘ उन्होंने कहा, ‘मेलबर्न में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद रखिये और अगर हम ऐसा कर देते हैं तो फिर भारत के लिये वापसी करना और एक मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा.’ भारत को बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में कप्तान विराट कोहली की कमी खलेगी जो अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे और पॉन्टिंग ने कहा कि यह मेहमान टीम के लिये असली परीक्षा होगी जिसे अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में वापसी करनी होगी.
शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को कहा शुक्रिया, बोले- भारत सोचे कप्तान बदलना है या नहींपॉन्टिंग ने कहा, ‘हम उनके बारे में बहुत कुछ जानेंगे. कोहली के नहीं होने से उनके पास कोई ऐसा नहीं है जो उन्हें इस तरह की हार से वापसी दिला सके. ‘ भारत को 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश तलाशनी होगी क्योंकि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉऔर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा पहले टेस्ट में नहीं चल पाये थे. टीम इंडिया के लिए बुरी खबर ये है कि उसके अहम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हाथ में गंभीर चोट लगी है और वो टेस्ट सीरीज से लगभग बाहर हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के तीनों मुकाबलों में एक नए तेज गेंदबाज के साथ उतरेगी, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उठा सकते हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)