Ind vs Aus: तीसरे और चौथे टेस्‍ट पर मंडराया कोरोना का संकट, हो सकता है बड़ा बदलाव

Ind vs Aus: तीसरे और चौथे टेस्‍ट पर मंडराया कोरोना का संकट, हो सकता है बड़ा बदलाव


भारतीय टीम पहला टेस्ट 8 विकेट से हार गई.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच 7 से 11 जनवरी और चौथा मैच 15 से 19 जनवरी के बीच खेला जाएगा


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 20, 2020, 10:27 AM IST

नई दिल्‍ली. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया और भारत (Australia vs India) के बीच इस समय चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है. मेजबान ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज का विजयी आगाज किया. दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा और इसके बाद सिडनी और ब्रिस्‍बेन में तीसरा और चौथा टेस्‍ट खेला जाना है, मगर सीरीज के आखिरी के दो मुकाबालों पर कोरोना का संकट मंडराने लगा है और इस वजह से दोनों टेस्‍ट की जगह को आपस में बदला जा सकता है. दरअसल सिडनी में एक बार कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं, जिस वजह से सिडनी से होबार्ट याच रेस को भी रद्द कर दिया गया और अब सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट पर भी संकट मंडराने लगा है. इसी वजह से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया तीसरे और चौथे टेस्‍ट की जगह को आपस में बदल सकती है.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड की खबर के अनुसार क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को अभी भी उम्‍मीद है कि तीसरा टेस्‍ट सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा, मगर उन्‍होंने फिर भी ब्रिस्‍बेन को तीसरे टेस्‍ट के लिए नॉमिनेट कर रखा है. यदि तीसरा टेस्‍ट ब्रिस्‍बेल में खेला जाता है तो फिर चौथा टेस्‍ट 15 से 19 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: 

India vs Australia: पृथ्वी शॉ की काबिलियत पर शेन वार्न ने उठाया सवाल, कहा-इस वजह से करेंगे संघर्षदिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों से सजी टीम को लगा झटका, निजी कारणों से हटे मुरली विजय

पहले टेस्‍ट में जीत हासिल कर मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 01 से बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा. तीसरा मैच 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्‍ट मैच 15 से 19 जनवरी तक खेला जाएगा. कोरोना वायरस के चलते ही डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट शेड्यूल से पहले ही मेलबर्न पहुंच गए हैं, क्योंकि सिडनी में कोरोना वायरस के मामलों में संख्या बढ़ गई है.





Source link