रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा इंस्टाग्राम )
विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था
- News18Hindi
- Last Updated:
December 20, 2020, 7:36 AM IST
भारत को मिली करारी शिकस्त के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करने की बात कही. पोंटिंग ने ‘चैनल सेवन’ से कहा कि रोहित शर्मा निश्चित रूप से खेलेंगे. वह मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से बेहतर टेस्ट खिलाड़ी हैं. अगर वह फिट हैं तो उन्हें सीधे शीर्ष क्रम में शामिल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें :
Ind vs Aus: कोरोना वायरस के कारण समय से पहले ही मेलबर्न रवाना हुए वॉर्नर और एबॉटIND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी!
मगर एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद वह अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे, मगर इससे पहले टीम के मेडिकल स्टाफ को उन्हें फिट घोषित करना होगा. रोहित क्वारंटीन समय में भी अपनी फिटनेस पर ही काम कर रहे हैं. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित की भूमिका टीम में और भी ज्यादा अहम हो जाती है. दरअसल पहले टेस्ट के बाद कोहली पितृत्व अवकाश पर भारत लौट जाएंगे. महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी पूरी उम्मीद है कि रोहित अंतिम दो टेस्ट खेलने के लिए तैयार होंगे. गावस्कर ने कहा कि उन्होंने कहा कि रोहित निश्चित रूप से इस टेस्ट सीरीज में खेलेंगे.