भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है (फोटो-एपी)
दरअसल कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत (Australia vs India) के बीच तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की जगहों में अदला बदली करने की चर्चा चल रही है
सिडनी के उत्तरी समुद्र तटों पर वायरस का प्रकोप बढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था. रिपोर्टों के अनुसार सिडनी और ब्रिस्बेन के बीच तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की अदला बदली शीर्ष विकल्प है.अगर ऐसा होता है तो सिडनी में 15 से 19 जनवरी के बीच श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में ही होगा.
कार्यक्रम में नहीं हुआ बदलाव
‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’के अनुसार हॉकले ने बयान में कहा कि हमने कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर (तीसरा) मैच कराना हमारी पहली पसंद है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में सुचारू रूप से मैचों के आयोजन के लिए ठोस व्यवस्था तैयार की है. हम अपनी जैव सुरक्षा टीम, सरकारों, प्रांतीय और क्षेत्रीय संघों, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ, हमारे भागीदारों और स्थलों के साथ मिलकर उचित निर्णय लेना जारी रखेंगे.यह भी पढ़ें :
IND VS AUS: ऋषभ पंत के आने से बदल जाएगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया पर होगा पलटवार, जानिए कैसे
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में 4 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया!
कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज सीन एबॉट दोनों ही शनिवार को सिडनी से मेलबर्न चले गए, जहां 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (दूसरा टेस्ट) खेला जाना है. रिपोर्ट के अनुसार एक वैकल्पिक योजना दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को मेलबर्न में आयोजित करना हो सकती है. इसमें कहा गया है कि मेलबर्न में अगले दो टेस्ट मैचों का आयोजन अगला विकल्प हो सकता है. भारत पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से गंवाने के बाद श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है.