नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज पर न्यूजीलैंड ने कब्जा कर लिया है. दूसरे टी20 मैच में कीवियों ने पाकिस्तान को 9 विकेट से शिकस्त दी. सेडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में एक बेहद खूबसूरत नजारा देखा गया. सोशल मीडिया पर इस नजारे की तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
मुकाबले की दूसरी पारी में, जब न्यूजीलैंड की टीम 164 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 11वां ओवर चल रहा था. तब मैच कवर करने आए कैमरामैन ने अपने कैमरे पर
ऐसा ही कुछ कारनामा अपने कैमरे में कैद किया बृहस्पति और शनि (Jupiter and Saturn) ग्रह को कैप्चर किया. सोशल मीडिया पर इस कैमरामैन के शानदार कैप्चर की खूब चर्चा हो रही है.
Jupiter and Saturn can be seen from Seddon Park, but the stars/planets don’t appear to be aligning for Pakistan today.
NZ need 64 from 53 balls with nine wickets in hand.
LIVE COMMENTARY:
https://t.co/omeN2wkNrJ#NZvPAK #PAKvNZ pic.twitter.com/JUl8GpRO1U— FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) December 20, 2020
खुले आसमान में धरती से दूसरे ग्रहों को देखना एक अलग ही अनुभव बयां करता है और कैमरामैन ने ऐसा ही कुछ कारनामा अपने कैमरे में कैद किया, जिसके बाद लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं.
IND vs AUS: कोविड-19 की वजह से टेस्ट सीरीज के नहीं होगा कोई बदलाव, CA ने दिया बड़ा बयान
फ्लैश स्कोर क्रिकेट कॉमेंटेटर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शनि और बृहस्पति को सेडन पार्क से यूं देखा जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान के लिए सितारे/ग्रह आज सही तालमेल में नहीं हैं’.
बता दें कि दूसरे टी20 में पाकिस्तान को मात देने के बाद न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा.