Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पठापुर रोड के 13 साल के किशोर द्वारा घर पर शरारत करने पर परिजनों ने डांट दिया। इस बात से नाराज किशाेर ने घर के ही कमरे फांसी लगा ली। फंदे पर झूले किशोर को परिजनों ने नीचे उतारते हुए इलाज के लिए महोबा रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहां पर किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि पठापुर रोड का सागर पिता केशव कुशवाहा उम्र 13 वर्ष अपने घर पर शरारत कर रहा था। शरारत से परेशान परिजनों ने उसे डांट लगा दी। इस डांट से नाराज किशोर ने घर के कमरे में जाकर फांसी लगा दी। फंदे पर झूले किशोर को परिजनों ने तुरंत नीचे उतारते हुए महोबा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।