Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटीे में बीेएड अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 29 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस बार ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा होगी, इसके लिए अनुमति मिल गई है। संभवत: मंगलवार को यूनिवर्सिटी परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी कर देगा।
वैसे यह परीक्षा इसी साल जून-जुलाई में होना थी, लेकिन कोरोना संकट के चलते बीएड के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा समय पर नहीं हो पाई थी। इसी कारण चौथे सेमेस्टर की परीक्षा भी टल गई थी। कुछ समय पूर्व ही बीएड तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट आया। उसके बाद कॉलेजों में चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई तेजी से पूरी हुई। अब साढ़े छह हजार से ज्यादा छात्रों की परीक्षा होगी। 2018 में इन छात्रों ने एडमिशन लिया था। इस लिहाज से 2 साल में यानी इस साल जून में एक्जाम हो जाना थी।
एक्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि बीएड अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से 29 से आरंभ कर रहे हैं। प्रयास होगा कि समय पर रिजल्ट भी घोषित हो जाए।