Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दिसंबर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम सामने आ रही है जिससे लोगों को राहत है। लोगों की दिनचर्या भी पटरी पर लौटने लगी है ऐसे में लोग बेपरवाह हो गए हैं। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। बाजार में भीड़ में महिलाएं युवतियां तो मास्क लगाए नजर आ रही हैं लेकिन पुरुष वर्ग मास्क लगाने से परहेज कर रहा है।
यही कारण है कि रोज सामने आने वाले आंकड़ों में महिलाओं की संख्या कम निकल रही है। रविवार को आए पॉजिटिव केसों में 1 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं। मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी की मानें तो सर्द ऋतु में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है। संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए बचाव के उपायाें को अपनाते रहें।
जिले में अब कुल 226 एक्टिव मरीज
रविवार को जिले में 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें मुकेश नायक कॉलोनी दमोह से 1, शांतिनगर कॉलोनी वार्ड नंबर 5 से 1, ककरा पथरिया से 1, वार्ड 3 पथरिया से 1, मुकेश कॉलोनी दमोह से 1 मरीज शामिल हैं। जबकि 2 मरीज ठीक हुए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक 2348 से अधिक व्यक्ति कोरोना से निजात पा चुके हैं।
इसी क्रम में कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी वार्ड से 2 मरीजों को छुट्टी दी गई है। अब तक जिले में 2574 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 226 केस एक्टिव हैं। 74 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जो पाेर्टल पर फीड हैं। जबकि आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है।