- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Rays Of The Sun Will Be Perpendicular To The Capricorn Line Today And Tomorrow, So Today And Tomorrow The Day Will Be The Shortest And The Night The Largest.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जीवाजी वेधशाला में शंकु यंत्र से सूर्य की मकर रेखा पर स्थिति देखते पर्यटक
- उज्जैन के जीवाजी वेधशाला में पर्यटकों की सुबह से लगी भीड़
सूर्य के मकर रेखा पर लंबवत होने के कारण आज और कल यानि 21 और 22 दिसंबर को दिन 10 घंटे 41 मिनट और रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी। उज्जैन के जीवाजी वेधशाला में सोमवार को शंकु यंत्र के माध्यम से इस घटना को देखने के लिए पर्यटकों का सुबह से ही आना जाना लगा रहा।
जीवाजी वेधशाला के प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के चक्कर लगाने से 21 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होगा। इस दिन सूर्य की दूरी विषुवत रेखा से 23 डिग्री 26 कला और 11 विकला दक्षिण होगी। सायन गणना के अनुसार सूर्य धनु राशि में 29 डिग्री 50 कला और 50 विकला पर होंगे। 22 दिसंबर को भी सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होंगे। इस दिन सूर्य की विषुवत रेखा से दूरी 23 डिग्री 26 कला और 9 विकला दक्षिण है। 22 दिसंबर को सायन गणना के अनुसार, सूर्य मकर राशि में शून्य डिग्री 52 कला और 5 विकला पर होंगे। यही वजह है कि इस साल 21 और 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी। दिन 10 घंटे 41 मिनट और रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी।
डॉ गुप्त के मुताबिक 21 और 22 को उज्जैन में सूर्योदय और सूर्यास्त में एक मिनट का अंतर होगा। 21 को सूर्योदय 7 बजकर 4 मिनट और सूर्यास्त 5 बजकर 45 मिनट पर होगा। जबकि 22 को सूर्योदय 7 बजकर 5 मिनट और सूर्यास्त 5 बजकर 46 मिनट पर होगा