Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम ने 155 घन मीटर गिट्टी व 340 घन मीटर रेती जब्त की।
जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद अवैध रेती का कारोबार चल रहा है। खनिज विभाग की टीम ने रविवार को अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए छह ट्रैक्टर, दो डंपर व रेती तथा गिट्टी जब्त की।
एसडीएम संजीव साहू ने बताया इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित पैवर्स निर्माण फैक्टरी व नागझिरी में आदर्श ट्रेडर्स पर छापे मारे। यहां से 155 घन मीटर गिट्टी व 340 घन मीटर रेती जब्त की। जांच में पाया गया है कि बगैर अनुमति के गिट्टी व रेती का भंडारण किया गया था। फैक्टरी पर गिट्टी का उपयोग किया जाना पाया गया। आगे जांच की जा रही है कि रेती कहां से लाई गई थी, वहां पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दोनों संस्थानों के संचालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, इसके लिए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। इधर इंदौर रोड पर नानाखेड़ा स्टेडियम और आगर रोड पर मकोड़िया आम के आगे भी अवैध रूप से रेती का भंडारण किया जा रहा है।