होंडा जनवरी से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने वाली है.
होंडा (Honda) के एक डीलर के अनुसार कंपनी ने कारों की कीमत बढ़ाने की जानकारी फिलहाल दे दी है. वहीं कंपनी जनवरी 2021 में सभी मॉडलों की कीमत (Price) की नई सूची जारी करेंगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 21, 2020, 5:56 AM IST
होंडा डीलरों को कीमतों की नई सूची जनवरी में देंगी- होंडा के एक डीलर के अनुसार कंपनी ने कारों की कीमत बढ़ाने की जानकारी फिलहाल दे दी है. वहीं कंपनी जनवरी 2021 में सभी मॉडलों की कीमत की नई सूची जारी करेंगी. जिसके बाद ही बताया जा सकेंगा कि किन मॉडल पर कितनी कीमत बढ़ी है.
यह भी पढ़ें: आपकी सुरक्षा के लिए सरकार हुई सचेत, अब कारों में ये सेफ्टी फीचर होगा अनिवार्य!
किन कारों की करती है बिक्री- होंडा कार्स इंडिया देश में कॉम्पैक्ट सेडान अमेज से लेकर महंगी एसयूवी सीआर-वी तक की बिक्री करती है. अमेज की शुरुआती कीमत 6.17 लाख रुपये, जबकि सीआरवी की 28.71 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है. इसके पोर्टफोलियो की अन्य कारों में सिटी, सिविक, जैज, डब्लयूआरवी शामिल हैं.यह भी पढ़ें: हुंडई ने शुरू किया December Delight ऑफर, इन कारों पर मिल रही है 1 लाख रुपये की छूट
ये कंपनियां भी करने वाली हैं बढ़ोत्तरी- होंडा से पहले कुछ और वाहन कंपनियां भी जनवरी 2021 से विभिन्न मॉडल्स के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. पिछले सप्ताह रेनॉ इंडिया ने कहा कि वह जनवरी से सभी मॉडल के दाम में 28,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी. इसके अलावा, मारुति सुजुकी, फोर्ड इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी कह चुकी है कि वे कच्चे माल और अन्य जिंसों की बढ़ी हुई लागत को कम करने के लिये अपने वाहनों के दाम जनवरी से बढ़ाएंगी. वहीं टू व्हीर कंपनी होंडा मोटोकॉर्प भी अपने वाहनों की कीमत में 1500 रुपये बढ़ाने की बात कह चुकी है.