Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जलती हुई एक्टिवा गाड़ी से कूदकर युवक ने जान बचाई
- संभवत: प्लग में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पेट्रोल टैंक में आग लगी
उज्जैन में सोमवार को एक युवक जिंदा जलने से बाल-बाल बच गया। चलती हुई एक्टिवा में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वह कूदकर भागा। आसपास के लोग जब तक पानी से आग बुझाते तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, विद्यापति नगर निवासी मुकेश भावसार सोमवार दोपहर करीब चार बजे दुकान से घर जा रहा था। नानाखेड़ा चौराहे पर जैसे ही पहुंचा तो गाड़ी में से तेज धुंआ निकलने लगा। जब तक वह गाड़ी खड़ी करता तब तक गाड़ी में आग पकड़ ली। आग देखते ही मुकेश ने गाड़ी खड़ी की और दूर जाकर खड़ा हो गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने गाड़ी का चपेट में ले लिया। गाड़ी को जलते देख लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। जब तक आग बुझती तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मुकेश ने बताया कि उसकी गाड़ी में कई दिनों से खराबी थी। संभवत: प्लग में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी ने अंदर के तारों को जला दिया। चिंगारी से ही पेट्रोल टैंक में आग पकड़ ली।