छापामार कार्रवाई: तहसीलदार ने कीमत पूछी ताे दुकानदार ने 340 रुपए बताया यूरिया की बाेरी का रेट, गोदाम सील

छापामार कार्रवाई: तहसीलदार ने कीमत पूछी ताे दुकानदार ने 340 रुपए बताया यूरिया की बाेरी का रेट, गोदाम सील


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

घुवारा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घुवारा|तहसीलदार ने खाद गोदाम पर की कार्रवाई। गोदाम को किया सील।

  • घुवारा के मैन बाजार में स्थित दुकान पर देर शाम प्रशासन की टीम की छापामार कार्रवाई

घुवारा तहसीलदार के नेतृत्व में शाम को प्रशासन की टीम ने नगर के मैन बाजार में स्थित एक खाद दुकान पर छापामार कार्रवाई की। दुकान में निर्धारित रेट से अधिक पर यूरिया खाद बेचते पाए जाने पर तहसीलदार ने दुकान के गोदाम को सील कर दिया है।

घुवारा में सुखानंद जैन खाद बेचने का व्यापार कर रहा है। इस दुकान पर निर्धारित रेट से ज्यादा रेट पर खाद किसानों को बेचे जाने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। कलेक्टर के निर्देशन में तहसीलदार घुवारा सुनील वर्मा टीम लेकर बीती शाम दुकान पर पहुंचे। वहां एक किसान यूरिया की बोरी खरीद कर ले जा रहा था। जब तहसीलदार वर्मा ने उस किसान से पूछा कि यूरिया की बाेरी कितने में दी है, तो उस किसान ने बताया कि दुकानदार सुखानंद जैन ने यूरिया खाद की बोरी 340 रुपए में दी है।

जब तहसीलदार ने दुकानदार सुखानंद से बात की तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद तहसीलदार ने दुकान के गोदाम को सील कर दिया। मौके पर पंचनामा बनाकर कलेक्टर के पास प्रतिवेदन भेजने और खाद विभाग के अधिकारियों से जांच करवाने की बात कही है। गौरतलब है कि व्यापारी सुखानंद जैन के अभी 2 अन्य गोदाम मौजूद हैं। इन गोदामों पर प्रशासन द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिले में हो रही खाद की कालाबाजारी को देखते हुए 16 दिसंबर 2020 को एक आदेश किया था कि खाद विक्रेता एवं सभी संस्थान किसानों के लिए रासायनिक खाद शासन के रेट से ज्यादा पर बेचते पकड़े जाने पर एफआईआर की जाएगी।



Source link