नवविवाहिता की माैत: जहर खाने से माैत के मामले में पति काे किया गिरफ्तार

नवविवाहिता की माैत: जहर खाने से माैत के मामले में पति काे किया गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चिचोली20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी नवविवाहिता की माैत

युवती के जहर खाने से जिला अस्पताल में माैत हाेने के मामले में जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज िकया। इसके साथ ही पति काे गिर‌फ्तार कर लिया। साेमवार काे उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार चिचोली थाने में 8 दिसंबर काे बैतूल जिला अस्पताल चौकी से प्रमिला पति अन्नू उर्फ अनुराग मर्सकोले निवासी हाथीखेड़ा की मर्ग डायरी मिलने पर चिचोली थाने में प्रकरण दर्ज किया। 3 दिसंबर की सुबह प्रमिला ने अपने पिता पांडू उइके के घर ग्रामकृपा आमला में अज्ञात कारणों से जहर खा लिया था। इलाज के दौरान जिला अस्पताल बैतूल में उसकी मृत्यु हो गई थी। थाना चिचोली में मर्ग कायमी के बाद उपनिरीक्षक प्रीति पाटिल ने जांच की। इसमें पाया मृतिका नवविवाहिता है। उसका विवाह लॉकडाउन के दौरान जून माह में हुआ था, जो मामला नवविवाहिता से संबंधित होने से मर्ग डायरी अग्रिम विवेचना के लिए एसडीओपी शाहपुर को भेजी। इसकी जांच के बाद 19 दिसंबर काे पति अन्नू उर्फ अनुराग मर्सकोले के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साेमवार काे उसे न्यायालय बैतूल में पेश किया जाएगा।



Source link