बैठक: अपात्र हितग्राहियाें का चयन करने पर रोजगार सहायक और जनपद सीईओ पर होगी कार्रवाई

बैठक: अपात्र हितग्राहियाें का चयन करने पर रोजगार सहायक और जनपद सीईओ पर होगी कार्रवाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर | कलेक्टर ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश।

  • पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के कामाें की कलेक्टोरेट के सभा कक्षा में हुई समीक्षा

ग्रामीण विकास के कार्यों में अधिकारी गंभीरता पूर्वक और विकासवादी सोच के साथ दायित्वों का निर्वहन कर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करें। साथ ही निर्माण और अधोसंरचना कार्यों की नियमित रूप से माॅनिटरिंग व पूर्ण किए गए कार्यों का उपयोग भी सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य हितग्राहीमूलक कार्यों के लाभ के लिए अपात्र व्यक्तियों के चयन पर संबंधित रोजगार सहायक और जपं सीईओ के विरुद्ध कार्रवाई होगी। यह निर्देश कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के तहत विभिन्न परियोजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत सीईओ और सहायक यंत्रियों को दिए।

कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों की समस्याओं का तात्काल निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दें और 5 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में विकास के लिए ग्रामवासियों की सहमति से टैक्स संग्रहण भी किया जाए। इससे अच्छी आदत विकसित होकर ग्राम के विकास में सभी की सहभागिता को बढ़ावा मिलता है। अधिकारी नियमित रूप से गांव का दौरा कर रात्रि विश्राम करें।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शुरू करने के पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि वह ग्रामवासियों के लिए उपयोगी हो। अधोसंरचना कार्य पूरा होने के बाद उसके महत्व को बताएं और इसका उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक भी करें। 15वें वित्त की राशि से भी जन उपयोगी विकास कार्य संबंधी विभिन्न कार्य किए जा सकते हैं। बाजार क्षेत्र में स्वच्छता के लिए सामुदायिक शौचालय बनवाने के कार्य भी करें। उन्होंने जनपदवार शौचालय विहीन पात्र हितग्राहियों के चयन की प्रगति के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि माॅर्निंग व फाॅलोअप सहित अन्य गतिविधियों के जरिए लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्र्रेरित करें।

आवास निर्माण न करने वालों से वसूले राशि
कलेक्टर ने विकासखंड स्तर पर प्लास्टिक सहित अन्य अजैविक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ब्लाॅक प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट का स्थल चयन कर वर्तमान में अस्थाई रूप से संग्रहण केंद्र स्थापित करने, नवाचार को बढ़ावा देने और कार्ययोजना एवं डीपीआर बनाने के लिए भी कहा। उन्होंने पात्र हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण के लिए राशि मिलने के बावजूद भवन निर्माण नहीं करने पर राशि की वसूली के लिए संबंधित जपं सीईओ काे निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आवास योजना में वांछित निर्माण कार्य समय में पूरे कर ग्रेडिंग सुधारें और आवास पोर्टल से अपात्र हितग्राहियों के नाम तत्काल विलोपित करें। बैठक में मनरेगा, लेबर बजट और कपिलधारा कूप निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई।

जपं सीईओ दो-दो ग्राम पंचायत लें गोद
कलेक्टर ने आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए सभी जपं सीईओ को दो-दो ग्राम पंचायत गोद लेने के लिए कहा। इससे हितग्राही को आसानी से योजनाओं का लाभ मिलेगा और पंचायत में गुणवत्तापूर्ण कार्य भी हो सकेंगे। उन्होंने गौ-शालाओं की स्थिति के बारे में समीक्षा कर गौ-शालाओं में आवारा पशुओं को शिफ्ट करने, गौचर भूमि चिन्हित कर सामुदायिक चारागाह बनाने, गौकाष्ठ मशीन लगवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान रोजगार मेला, प्लेसमेंट और मशरूम उत्पादन जैसी गतिविधियों व नवाचार के जरिए लोगों को लाभांवित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के लिए छतरपुर और राजनगर में दुकान उपलब्ध कराई जाएगी।



Source link