भय्यू महाराज सुसाइड केस: डाॅ. आयुषी बयान देने कोर्ट में नहीं पहुंचीं, आयुषी ने कोर्ट में पेश की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट

भय्यू महाराज सुसाइड केस: डाॅ. आयुषी बयान देने कोर्ट में नहीं पहुंचीं, आयुषी ने कोर्ट में पेश की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Dr. Aayushi Did Not Reach The Court To Give A Statement, Aayushi Presented Corona Positive Report In Court

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भय्यू महाराज ने जून 2018 में घर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

भय्यू महाराज के सुसाइड मामले में उनकी दूसरी पत्नी डाॅ. आयुषी के बार फिर से सोमवार को बयान नहीं हो सके। आयुषी ने कोर्ट में अपनी एक रिपोर्ट पेश की, जो कि कोराेना पॉजिटिव है। मामले में शरद के वकील धर्मेंद्र गुर्जर का कहना है कि जो रिपोर्ट पेश की गई है। वह 1 दिसंबर 2020 की है। बात दें कि आयुषी ने कोर्ट बदले जाने को लेकर भी एक अर्जी कोर्ट में दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। वहीं, कुहू द्वारा दायर की गई एक अर्जी में कहा गया कि जिस कोर्ट में केस चल रहा है, उसी में चलना चाहिए।

वकीलों ने कोर्ट में कहा कि डाॅ. आयुषी बार-बार समन जारी करने के बाद भी बयान दर्ज कराने नहीं आ रही हैं। गवाह बहाना बनाकर कोर्ट में आने से बचने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना था कि कोर्ट बदले जाने से फिर प्रक्रिया लंबी चलेगी। तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने डाॅ. आयुषी की अर्जी खारिज कर दी थी।

उल्लेखनीय है कि जून 2018 में महाराज ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से बायपास स्थित टाउनशिप के बंगले में आत्महत्या कर ली थी। घटना के करीब छह महीने बाद पुलिस ने उनके घर में सेवक के रूप में रहने वाली पलक के खिलाफ भी केस दर्ज किया था।



Source link